दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में 25 कोरोना मरीजों की मौत, घटना के बाद पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर
कोरोना वायरस के कारण हर दिन देश में मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इसी के चलते दिल्ली में स्थित सर गंगाराम अस्पताल में पिछले 24 घंटे में गंभीर रूप से बीमार 25 कोविड मरीजों की मौत हो गई है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) ने देशभर में कहर बरपा रखा है. हर दिन इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में अब अस्पतालों में भी भर्ती होने वालों की संख्या में वृद्धि देखी गई है. इसी के चलते दिल्ली में स्थित सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में पिछले 24 घंटे में गंभीर रूप से बीमार 25 कोविड मरीजों की मौत हो गई और 60 ऐसे और मरीजों की जान भी खतरे में है.
ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई घटना
राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन की कमी को लेकर गंभीर संकट की स्थिति पैदा होने के बीच अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में बात की है. एक सूत्र ने बताया कि घटना के पीछे संभावित वजह "ऑक्सीजन की कमी" हो सकती है. सर गंगाराम अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहन है, "अस्पताल में ऑक्सीजन का भंडार अगले 2 घंटे और चलेगा, वेंटिलेटर और बीआईपीएपी (BIPAP) मशीनें भी प्रभावी रूप से काम नहीं कर रही हैं."
अस्पताल पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर
हालांकि, अब बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद सुबह करीब 9:30 बजे एक ऑक्सीजन टैंकर यहां पहुंचाया गया है. इसमें 2000 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन है.
उन्होंने बताया, "गंभीर रूप से बीमार अन्य 60 मरीजों की जान भी खतरे में हैं और गंभीर संकट की आशंका है." अधिकारी के अनुसार अस्पताल के आईसीयू और आपात चिकित्सा विभाग में गैर-मशीनी तरीके से वेंटिलेशन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.
अस्पताल में भर्ती से 500 से ज्यादा मरीज
मध्य दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में 500 से ज्यादा संक्रमित मरीज भर्ती हैं और इनमे से 150 मरीज हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. अस्पताल के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार रात सरकार को आपात संदेश भेजकर कहा था कि स्वास्थ्य केंद्र में केवल 5 घंटे के लिए ऑक्सीजन बची है और तुरंत इसकी आपूर्ति का अनुरोध किया था.
पिछले 4 दिनों में शहर के कई निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई है. कुछ अस्पतालों ने दिल्ली सरकार से मरीजों को दूसरे स्वास्थ्य केंद्रों में भी भेजने का अनुरोध किया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.