नई दिल्ली: Delhi Water Crisis: 'हम टैंकर वालों को 50,100 या 200 रुपए चुकाते हैं. फिर भी पानी पहुंचने की गारंटी नहीं. जनता विधायक जी से लकर सांसद जी के घर के चक्कर लगा चुकी, लेकिन पानी की किल्लत जस की तस है. हाल के लोकसभा चुनाव में नेताजी आए, पानी लाने का वादा किया. लेकिन आलम ऐसा है कि लोग एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं.' - ये किसी गांव-ढाणी की नहीं, बल्कि देश की राजधानी दिल्ली की समस्या है. किसी एक इलाके की नहीं बल्कि करीब-करीब इलाकों में यही व्यथा सुनने को मिल रही है. आज (13 जून) दिल्ली का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस है, पानी की किल्लत के कारण हालात सूखे जैसे बन गए हैं. क्या गरीबों की बस्ती, क्या अमीरों की पॉश कॉलोनी... हर कोई पानी के लिए तरस रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

त्राहि-त्राहि कर रहे लोग
दिल्ली के वसंत विहार में लोग सुबह से पानी के टैंकर की राह तकने लगते हैं. लेकिन जितना पानी आता है, वह पर्याप्त नहीं है. लोग लाइन में लगे रहते हैं, जो पीछे लगा है, समझो वह पानी से वंचित रह गया. इलाके में पानी की किल्लत की वजह से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं.


टैंकर माफिया पर कार्रवाई नहीं
दिल्ली में पानी की किल्लत बढ़ते ही टैंकर माफिया सक्रिय हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने AAP सरकार को टैंकर माफिया पर कार्रवाई न करने के लिए फटकार लगाई. इस पर दिल्ली सरकार ने कहा कि टैंकर माफिया हरियाणा की ओर से सक्रिय है. उनके खिलाफ कार्रवाई करना हमारे अधिकार क्षेत्र नहीं है. 


आरोप- DJB ने कम की टैंकरों की संख्या
दूसरी ओर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड (DJB) पर पानी के टैंकरों की संख्या घटाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि DJB को सरकार ने पानी के टैंकरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए, लेकिन इसकी अवहेलना की गई. आतिशी ने कहा है कि दिल्ली में पानी की किल्लत तभी दूर हो सकेगी, जब हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से यमुना का अतिरिक्त जल उपलब्ध कराया जाएगा.


ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में BJP का समर्थन करने वाले अपने विधायकों के खिलाफ कोर्ट जाएगी कांग्रेस, जानें पूरा मामला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.