दिल्ली हिंसाः 27 की मौत, आईबी कर्मी की हत्या, इन पर `आप` क्या कहेंगे
दिल्ली में हुई हिंसा में 27 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. बेशक यह आंकड़ा बड़ा हो सकता है, क्योंकि जिस तरह आईबी कर्मी को मारा गया, ऐसे ही कई और भी मौतें हुई होंगीं. दंगे के बीच इस हत्याकांड में आप पार्षद ताहिर हुसैन का नाम आ रहा है. अगर ऐसा है तो आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल की अब तक की चुप्पी का क्या मतलब समझा जाना चाहिए.
नई दिल्लीः दिल्ली में हुई हिंसा का रुख सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी की ओर मुड़ता दिख रहा है. आईबी कर्मचारी की हत्या के मामले में उनके पीड़ित परिवार का आरोप है कि अंकित शर्मा को घर के पास घसीटकर ताहिर के लोग ले गए थे. बाद में उनका शव बरामद हुआ. जी मीडिया ने जब आईबी कर्मी के घर जाकर परिवार से बात की तो उन्होंने ताहिर हुसैन का नाम लिया.
इसके बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि आप पार्षद ताहिर हुसैन दंगा करा रहे हैं. उन्होंने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें एक घर की छत नजर आ रही है. आस-पास खूब शोर हो रहा है और आगजनी का धुआं उठता दिख रहा है. छत पर खड़े लोगों के हाथ में डंडे दिख रहे हैं.
सामने आ रही हैं भयानक तस्वीरें
पूर्वोत्तरी दिल्ली में सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती है. साथ ही एनएसए अजीत डोभाल के दौरे के बाद फिलहाल शांति है. हालांकि स्थिति में तनाव अब भी बरकरार है. इधर, सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं, जिनमें हिंसा के दौरान की भयानक तस्वीरें सामने आ रही हैं.
बुधवार रात एक ऐसे ही विडियो में कथित रूप से आप के पार्षद ताहिर हुसैन हिंसा कर रहे युवकों के साथ हाथ में डंडे लिए दिख रहे हैं. हालांकि, ताहिर ने आरोपों पर अपना बचाव करते हुए कहा है कि उनकी छत पर जबरन लोग चढ़ आए थे और पुलिस की मदद से उसे खाली कराया गया.
तो क्या आप पार्षद करा रहे हैं दंगा
वीडियो भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने शेयर किया है और उनका दावा है कि इसमें छत पर मरून स्वेटर में दिख रहा शख्स आप पार्षद ताहिर हुसैन है. इस छत से पेट्रोल बम और पत्थर फेंके गए हैं. कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, 'मरून हाफ स्वेटर में आप का निगम पार्षद ताहिर हुसैन. हाथ में लाठी, छत में नकाब लगाए लड़के. इसी छत से पथराव हुआ.
पेट्रोल बम फेंके गए, गोलियां चलीं. कपिल मिश्रा ने आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के पीछे भी ताहिर का हाथ बताया है.
छत से पथराव का वीडियो आया सामने
इस वीडियो में छत पर कई युवक दिख रहे हैं और नीचे पत्थर फेंक रहे हैं और कुछ के हाथ में डंडा भी दिख रहा है और उनके साथ डंडा लिए ताहिर भी हैं. यह वीडियो सामने की छत से बनाया गया है जिसमें महिलाएं व पुरुष की आवाज आ रही है. बैक ग्राउंड से शोर-शराबे की आवाज आ रही है जिससे लग रहा है कि नीचे हिंसा हो रही है. विडियो में महिलाएं व पुरुष बोलते हुए सुने जा रहे हैं कि ताहिर ने छत पर लोगों को जमा किया है और उनसे पत्थर फिकवा रहे हैं और दंगे करवा रहे हैं.
दंगाईयों की खैर नहीं, NSA अजित डोवल ने बनाई ये 3 खास योजनाएं
मृतकों की संख्या 27 हुई
पूर्वोत्तर दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 27 की मौत हो चुकी है और 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनका कई अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. सबसे ज्यादा 200 घायलों का इलाज जीटीबी अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि यहां पर अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एलएनजेपी अस्पताल में 2 की मौत की पुष्टि की गई है.
जीटीबी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुनील कुमार ने मौत की पुष्टि की है. मरने वालों में एक महिला मरीज भी शामिल हैं.
हिंसा के 3 दिन बाद जागे केजरीवाल, हिंसाग्रस्त इलाकों का किया दौरा
एलएनजेपी में दो मौतें
एलएनजेपी अस्पताल के अनुसार अब तक वहां पर कुल 48 मरीज इलाज के लिए पहुंचे हैं, जिसमें से 2 की मौत हो गई है. दोनों की मौत गन शॉट की वजह से हुई है. घायल हुए 10 मरीजों को मैक्स पटपड़गंज में भी एडमिट कराया गया है, जिसमें से सात को छुट्टी मिल गई है.
अस्पताल में अभी भी डीसीपी अमित कुमार एडमिट हैं, उनकी सेहत में सुधार बताया जा रहा है.