Devendra Fadnavis Net Worth: महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के रूप में चुने गए देवेंद्र गंगाधर फडणवीस के पास 56,07,867 रुपये (56.07 लाख रुपये) की चल संपत्ति और 4,68,96,000 रुपये (4.68 करोड़ रुपये) की अचल संपत्ति है, जो उनके अक्टूबर 2024 के हलफनामे के अनुसार कुल 5,25,03,867 रुपये (5.25 करोड़ रुपये) है. इसमें उनका बैंक बैलेंस, नकदी, NSS और डाक बचत में निवेश, उनके सोने के आभूषणों का मूल्य और बीमा पॉलिसियां शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फडणवीस के नाम पर स्टॉक, बॉन्ड और म्यूचुअल फंड में कोई निवेश नहीं है. हलफनामे से पता चला है कि उन्हें कृषि भूमि विरासत में मिली थी. उनके पास आवासीय संपत्तियां भी हैं.


अपनी चल संपत्तियों में फडणवीस के पास 23,500 रुपये नकद थे. उनके पास बैंक जमा में 2,28,760 रुपये (2.28 लाख रुपये) और एनएसएस, डाक बचत और बीमा पॉलिसियों में 20,70,607 रुपये (20.70 लाख) का निवेश था. उनके पास 450 ग्राम सोना भी था, जिनकी कीमत 32,85,000 रुपये (32.85 लाख रुपये) थी. हलफनामे में बताया गया है कि फडणवीस के पास चंद्रपुर में कृषि भूमि और नागपुर में आवासीय संपत्तियां हैं.


अमृता देवेंद्र फडणवीस के पास कितनी संपत्ति?
उनकी पत्नी अमृता देवेंद्र फडणवीस के पास 6,96,92,749 रुपये (6.96 करोड़ रुपये) चल संपत्ति और 95,29,000 रुपये (95.29 लाख रुपये) अचल संपत्ति है. उनके पास एक्सिस बैंक लिमिटेड, गेल लिमिटेड, लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और फेडरल बैंक सहित 49 स्टॉक हैं, जिनकी कीमत 4,36,56,553 रुपये (4.36 करोड़ रुपये) है. उनके पास निप्पॉन इंडिया ईएलएसएस टैक्स सेवर, एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप, बंधन कोर इक्विटी, निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप, एक्सिस ब्लूचिप, आईसीएलसीआई प्रू मल्टीकैप और फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज सहित 1,26,02,478 रुपये (1.26 करोड़ रुपये) की सात म्यूचुअल फंड स्कीम भी हैं.


महायुति गठबंधन
भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 में से 233 सीटें जीतकर भारी अंतर से जीत हासिल की. 1990 के बाद से महाराष्ट्र में किसी गठबंधन द्वारा यह अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन था. भाजपा ने 2014 के राज्य चुनावों में जीती गई 122 सीटों के अपने पिछले उच्चतम प्रदर्शन को बेहतर बनाया.


फडणवीस का शपथ ग्रहण समारोह
बताया जा रहा है कि फडणवीस का शपथ ग्रहण समारोह कल शाम 5 बजे होगा और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और करीब 2,000 वीवीआईपी और 40,000 समर्थकों के शामिल होने की उम्मीद है. फडणवीस ने आखिरी बार महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में काम किया था. इससे पहले वे अक्टूबर 2014 से नवंबर 2019 के बीच महाराष्ट्र के सीएम रह चुके हैं.


ये भी पढ़ें- Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में फिर से सीएम बनने जा रहे बीजेपी नेता को कितना जानते हैं आप? पढ़ें- 5 बड़े फैक्ट्स


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.