BSF on Bangladeshi Media Claim: दो पड़ोसी देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच एक चौंकाने वाला दावा करते हुए, बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्टों ने दावा किया कि बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) ने भारत की 5 किलोमीटर की जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है. नतीजतन, भारत के सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने यह कहते हुए प्रतिक्रिया दी है कि बांग्लादेशी प्रेस के एक हिस्से में छपी रिपोर्ट में 'सत्य और योग्यता' का अभाव है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्टों को 'निराधार और गैर-जिम्मेदाराना' बताते हुए, BSF दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने उन दावों का भी खंडन किया कि बीजीबी कर्मियों ने 19 दिसंबर से मोटर चालित नौकाओं और एटीवी का उपयोग करके संबंधित क्षेत्र में 24 घंटे गश्त शुरू कर दी थी. बांग्लादेशी मीडिया के दावों और बीएसएफ की प्रतिक्रिया के बारे में सभी विवरण यहां दिए गए हैं.


बयान में कहा गया है, 'यह इलाका भारत की तरफ है, उत्तर 24 परगना जिले के बागदा ब्लॉक के रणघाट गांव में. अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) कोडालिया नदी के किनारे चलती है, जिसे दोनों तरफ संदर्भ स्तंभों द्वारा अच्छी तरह से सीमांकित किया गया है. आईबी की स्थिति और बीएसएफ की ड्यूटी पैटर्न दशकों से अपरिवर्तित बनी हुई है.'


BGB के जवान भारत में गश्त कर रहे हैं?
जैसा कि पहले बताया गया है, सीमा सुरक्षा बल ने उन दावों का भी खंडन किया है कि बीजीबी के जवानों ने 19 दिसंबर से मोटर चालित नावों और एटीवी का उपयोग करके इलाके में 24 घंटे गश्त शुरू कर दी है.


उन्होंने कहा, 'ये रिपोर्टें मनगढ़ंत कहानियों के अलावा कुछ नहीं हैं. बीएसएफ और बीजीबी नदी के अपने-अपने किनारों पर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, जो आईबी के रूप में काम करता है.'


बीएसएफ ने कहा कि यह इलाका बिना बाड़ के है और बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा तस्करी और घुसपैठ का खतरा बना रहता है. इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं, जिससे इस क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिशें नगण्य स्तर पर आ गई हैं.


भारत की एक इंच जमीन भी नहीं ली गई
कहा गया, 'भारत की एक इंच जमीन भी नहीं ली गई है, न ही ली जाएगी. बीएसएफ और बीजीबी दोनों ही 'भारत-बांग्लादेश सीमा दिशानिर्देश, 1975' के अनुसार अपने-अपने क्षेत्रों में शांतिपूर्वक अपना दबदबा बनाए हुए हैं, जिससे आईबी की अखंडता बनी रहे.


रिपोर्ट में इन दावों को 58 बीजीबी के नवनियुक्त कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रफीक इस्लाम के हवाले से किया गया है. बीएसएफ ने कहा, 'ऐसे झूठे और मनगढ़ंत दावे दोनों सीमा सुरक्षा बलों के बीच सद्भावना को खत्म कर देंगे.'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.