National Voters Day: चुनाव आयोग ने दी बड़ी सुविधा, मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं Voter card
भारत निर्वाचन आयोग (The Election Commission of India) देश के मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस यानी 25 जनवरी के मौके पर एक खास सुविधा देने जा रहा है.
नई दिल्ली: सोमवार को देश राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters day) मनाएगा. इससे पहले बड़ी खबर आई है. निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने डिजिटल इंडिया (Digital India) अभियान को आगे बढाते हुए वोटर कार्ड (Voter Card) को भी डिजिटलीकरण (Digitalization) से जोड़ दिया है. अब आप आसानी से अपने स्मार्टफोन में वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो पहचान पत्र कार्यक्रम शुरू करेगा
भारत निर्वाचन आयोग (The Election Commission of India) देश के मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के मौके पर एक खास सुविधा देने जा रहा है. अब आप अपने मोबाइल फोन पर अपना वोटर आईडी कार्ड (Voter-ID Card) को डाउनलोड कर सकेंगे.
क्लिक करें- Amit Shah का कांग्रेस पर हमला, कहा- सिर्फ BJP ही रोक सकती है असम में घुसपैठ
गौरतलब है कि आपको वोटर आईडी (Voter Id) कार्ड की हार्ड कॉपी लेकर चलने से मुक्ति मिल सकती है. सहयोगी वेबसाइट ज़ी न्यूज़ की खबर के मुताबिक, भारत निर्वाचन आयोग औपचारिक रूप से 25 जनवरी को ई-ईपीआईसी (e-EPIC) यानी इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो पहचान पत्र कार्यक्रम (Electronic Electoral Photo Identity Card) शुरू करेगा.
क्लिक करें- RBI Updates: 5, 10, 100 रुपये के नोट बंद होने की खबर पर RBI का क्या कहना है?
e- EPIC App से कर सकते हैं डाउनलोड
आपको बता दें कि चुनाव आयोग राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) से इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टर्स फोटो आईडेंटिटी कार्ड (e-EPIC) ऐप की शुरुआत करने जा रहा है. इस ऐप की मदद से अब आधार कार्ड की तरह वोटर आईडी कार्ड भी ऑनलाइन (Online Voter Id Card) जैनरेट किए जा सकेंगे.
दो चरणों में होगी एप की शुरुआत
उल्लेखनीय है कि e EPIC ऐप को दो चरणों में लॉन्च किया जाएगा. पहला फेज 25 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा, जिसमें ये सुविधा 19 हजार नए वोटर्स को दी जाएगी. जबकि दूसरा फेज 1 फरवरी से शुरू होगा जिसमें सभी वोटर्स इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. यानी अब वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी हमेशा साथ रखने की जरूरत नहीं होगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.