नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी बेकाबू होती जा रही है. राज्य में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. इसके बावजूद मंगलवार सुबह दिल्ली मेट्रो में भारी भीड़ देखने को मिली. मेट्रो स्टेशन के बाहर एंट्री के लिए लंबी कतारें देखने को मिली. 


इन स्टेशनों पर एंट्री बंद


दिल्ली मेट्रो में बढ़ती हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए DMRC ने कुछ मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री बंद करने का फैसला किया है.



DMRC ने नई दिल्ली, राजीव चौक, कश्मीरी गेट, एमजी रोड, चांदनी चौक स्टेशनों पर एंट्री कुछ देर के लिए बंद कर दी है. 


हालांकि कुछ देर बाद भीड़ नियंत्रित होने के बाद स्टेशनों पर एंट्री की अनुमति दे दी गई थी. 


यह भी पढ़िए: Covid-19 मामलों में वृद्धि की वजह से UPSC ने स्थगित की सिविल सेवा परीक्षा और साक्षात्कार


प्रवासी मजदूरों की दिखी भीड़


दिल्ली में एक हफ्ते के लॉकडाउन की घोषणा होते ही कई जगहों पर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला.



लॉकडाउन की घोषणा होते ही प्रवासी मजदूरों को रोजगार का डर सताने लगा है, इसलिए अधिकतर लोग अपने घरों को लौट रहे हैं. 


दिल्ली के रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार बस स्टेशन पर पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिस कारण मेट्रो में भीड़ दिख रही है.  


यह भी पढ़िए: कोरोना के कहर के बीच केंद्र सरकार ने जारी किए अपने कर्मचारियों के लिए दिशा-निर्देश


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.