नगालैण्ड और मिजोरम में भूकंप के झटके
देर रात मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके दो घंटे बाद नगालैण्ड में भी भूकंप आया. देश में लगातार आने वाले इन झटकों से दहशत का माहौल है.
नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के प्रदेश मिजोरम में लगातार चौथे दिन भूकंप आया है. बुधवार की रात 1.14 बजे 4.5 रिक्टर स्केल के भूकंप के झटके महसूस किेए गए. इस भूकंप का केन्द्र मिजोरम के चम्फाई इलाके से 21 किलोमीटर दक्षिण दिशा में था.
मिजोरम में जमीन हिलने के झटके महसूस होने के दो घंटे बाद नगालैण्ड में भूकंप आया. यह घटना रात 3.03 मिनट की है. नगालैण्ड में आने वाले झटके 3.8 तीव्रता के थे.
नगालैण्ड में वोखा इलाके के उत्तर पश्चिम में 9 किलोमीटर दूर भूकंप का केन्द्र था. देश के कई हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. जिन्हें देखकर लगता है कि जल्दी ही कोई बड़ा भूकंप आ सकता है. दिल्ली एनसीआर में तो पिछले कुछ महीनों में 50 से ज्यादा भूकंप के झटके आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें--दूर अंतरिक्ष के संकेतों ने मचाया धरती के अंदर भूचाल, ये है लगातार भूकंप की हकीकत