अंडमान-निकोबार में भूकंप के तेज झटके, 4.3 रही भूकंप की तीव्रता
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप के झटके अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के डिगलीपुर के 55 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में शाम 7 बजकर 5 मिनट पर महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है.
नई दिल्लीः Corona के इस समय में एक बार फिर भूकंप का असर दिखाई दे रहा है. भूकंप के कारण लोगों में डर का माहौल है. एक के बाद एक भूकंप आने का सिलसिला दोबारा शुरू हो गया है. रविवार को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar islands) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं.
घरों से बाहर निकल आए लोग
जानकारी के मुताबिक, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप के झटके अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के डिगलीपुर के 55 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में शाम 7 बजकर 5 मिनट पर महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है.
भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर गए. हालांकि अब तक किसी प्रकार की जान माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.
शनिवार को असम के तेजपुर में आया भूकंप
इसके पहले असम के तेजपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जानकारी के मुताबिक, असम में शनिवार सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र तेजपुर रहा. राज्य में आए हल्के भूकंप के झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 दर्ज की गई है.
इन झटकों से किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं आई थी.
उत्तराखंड और ओडिशा में भी लगे झटके
इसके पहले शुक्रवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) और ओडिशा के मयूरभंज (Mayurbhanj) इलाके में भूकंप के झटके (Earthquake) महसूस किए गए. गनीमत ये रही कि झटके ज्यादा तेज नहीं थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के मुताबिक, पिथौरागढ़ में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई थी. ओडिशा के मयूरभंज इलाके में आए झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 रही थी.
यह भी पढ़िएः असम के तेजपुर में भूकंप के झटके, 3.4 दर्ज की गई है तीव्रता
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...