भूकंप से कांपी पंजाब की धरती, 3.1 तीव्रता के लगे झटके
पंजाब में देर रात 2 बजकर 50 मिनट पर भूंकप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र तरनतारन में रहा. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई. हालांकि अभी तक किसी के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
अमृतसरः भूकंपों का सिलसिला जारी है और एक-एक कर देशभर के अलग-अलग हिस्सों में आने वालों भूकंपों ने दहशत का आलम बना रखा है. इससे लोगों में घबराहट है और अब राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर लोगों को इस विषय पर जागरूक कर रही हैं ताकि आने वाले संकट से वक्त रहते निपटारा हो सके. भूकंप के सिलसिले में अब पंजाब की धरती कांपी है.
11 किमी की गहराई में रहा केंद्र
जानकारी के मुताबिक, पंजाब में देर रात 2 बजकर 50 मिनट पर भूंकप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र तरनतारन में रहा. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई. हालांकि अभी तक किसी के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. जमीन से 11 किलोमीटर नीच भूकंप का केंद्र था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलजी के मुताबिक, अमृतसर में भी झटके महसूस किए गए.
पालघर में भी लगे थे झटके
इससे पहले महाराष्ट्र के पालघर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. नैशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि पालघर में 29 जुलाई रात 1.19 बजे भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर यह भूकंप 2.8 तीव्रता का दर्ज की गई थी.