नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री एवं शिवसेना नेता अनिल परब को पूर्व मंत्री अनिल देशमुख एवं अन्य से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत महाविकास आघाड़ी सरकार में संसदीय कार्य मंत्री 56 वर्षीय परब महाराष्ट्र विधान परिषद सदस्य हैं. अधिकारियों ने बताया कि ईडी की ओर से कहा गया है कि परब दक्षिण मुंबई में एजेंसी के कार्यालय में मामले के जांच अधिकारी के समक्ष मंगलवार को पेश हों.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईडी अधिकारियों ने क्या कहा
अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में परब से पूछताछ की जाएगी क्योंकि इस मामले में अन्य आरोपियों और मामले में शामिल लोगों द्वारा कुछ खुलासे किए गए हैं.शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि पार्टी में उनके सहयोगी और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अनिल परब को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)की ओर से नोटिस आया है.


संजय राउत ने साधा निशाना
राउत ने ट्वीट किया, ‘‘ बहुत बढ़िया, जैसे ही जन आशीर्वाद यात्रा समाप्त हुई, अनिल परब को ईडी द्वारा उम्मीद के अनुरूप नोटिस भेजा गया. केंद्र सरकार ने अपना काम शुरू कर दिया. भूकंप का केंद्र रत्नागिरी था. परब जिले के प्रभारी मंत्री हैं. घटनाक्रम को समझिए. हम कानूनी रूप से इस लड़ाई को लड़ेंगे. जय महाराष्ट्र.’’ हाल में, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नारायण राणे को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने पर रत्नागिरी से गिरफ्तार किया गया था. राणे ने शिवसेना और ठाकरे के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान की थी.


5 बार किया गया है तलब
धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दर्ज इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय देशमुख को पहले भी कम से कम पांच बार तलब कर चुका है, लेकिन वह पेश नहीं हुए.यह मामला महाराष्ट्र पुलिस विभाग में कथित तौर पर 100 करोड़ रूपये की रिश्वतखोरी और वसूली गिरोह से जुड़ा है, जिसकी आपराधिक जांच ईडी कर रहा है. इस मामले में अप्रैल में देशमुख को इस्तीफा देना पड़ा था.


क्या था केस
मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के 100 करोड़ रूपये की रिश्वतखोरी के आरोपों से संबंधित भ्रष्टाचार के इस कथित मामले में सीबीआई द्वारा प्रकरण दर्ज करने के बाद ईडी ने देशमुख तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था. तब देशमुख महाविकास आघाड़ी सरकार में गृह मंत्री थे.


देशमुख ने कहा था कि मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से हटाए जाने के कारण परमबीर सिंह ने उनके खिलाफ ये आरोप लगाए हैं.ईडी ने जेल में बंद पुलिस अधिकारी एवं मामले के आरोपी सचिन वाजे के दो बार बयान दर्ज किए हैं और अब एजेंसी इस बाबत परब से पूछताछ कर सकती है. वाजे को रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर के बाहर विस्फोटक से भरे वाहन के मिलने के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने गिरफ्तार किया था.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.