बेंगलुरु. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन भेजे जाने के बाद कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें पता नहीं कि किस मामले के लिए उन्हें केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया है. शिवकुमार ने आरोप लगाया कि जिन लोगों के साथ उनका कारोबारी लेनदेन है, उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि वह समझ नहीं पा रहे कि उन्होंने क्या गैरकानूनी काम किया है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईडी ने शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 3 सितंबर, 2019 को गिरफ्तार किया था और दिल्ली हाईकोर्ट ने उसी साल अक्टूबर में उन्हें जमानत दे दी थी. ईडी ने इस साल मई में शिवकुमार और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. ईडी ने यह मामला आयकर विभाग की ओर से की गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया था.


'कथित रूप से बेहिसाब संपत्ति का पता लगाया'
आयकर विभाग ने प्रारंभिक जांच में कांग्रेस नेता से कथित रूप से जुड़ी बेहिसाब संपत्ति का पता लगाया था. शिवकुमार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को ‘बेबुनियाद’ और ‘राजनीति से प्रेरित’ करार दिया था. उन्होंने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘हर दिन मेरे आसपास रहने वाले लोगों, मेरे साथ कारोबारी लेनदेन करने वाले लोगों को ईडी और सीबीआई बुला रहे हैं और पूछताछ कर रहे हैं. मैंने हाईकोर्ट में पूछा है कि इसकी शुरुआत कहां से हुई? मुझे ईडी द्वारा दर्ज मामले के बारे में जानकारी नहीं है. केवल सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की थी. ईडी ने कौन से प्राथमिकी दर्ज की है और क्यों, मुझे नहीं पता.’ 


अदालत में पेश हो चुके
कर्नाटक के पूर्व मंत्री ने कहा कि एक मामले में ईडी ने आरोपपत्र दायर किया था और वह उस सिलसिले में अदालत में पेश हुए थे. उन्होंने कहा, ‘दूसरे मामले के सिलसिले में कुछ लोगों से मेरे बारे में पूछताछ की जा रही है, मुझे नहीं पता वे ऐसा क्यों कर रहे हैं. मैं इस बारे में पता लगाने की कोशिश करुंगा. उन्होंने मुझे सोमवार को बुलाया है और मैं अपने वकीलों से बात कर रहा हूं. विधानसभा सत्र चालू है और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ भी चल रही है, साथ ही मेरी अपनी जिम्मेदारियां भी हैं.’ 


ईडी की कार्रवाई को बताया प्रताड़ना
शिवकुमार और कांग्रेस ने ईडी की इस कार्रवाई को प्रताड़ना करार दिया और कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा जारी रहने और राज्य विधानसभा का सत्र चलने के दौरान तलब किए जाने के वक्त पर भी प्रश्न उठाया है. कांग्रेस ने कहा कि पार्टी को जनता का जो अपार समर्थन मिल रहा है उसे देखते हुए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी नीत सरकार शिवकुमार को निशाना बनाने के लिए ईडी - ‘भाजपा के निर्वाचन विभाग’ को ले आई है. जब शिवकुमार से पूछा गया कि क्या वह ईडी के समक्ष पेश होंगे तो उन्होंने कहा, ‘देखते हैं. लेकिन मैं सहयोग करूंगा. हमारे कार्यकर्ता इस उत्पीड़न को देखकर थोड़े हताश हैं.’ 


इसे भी पढ़ें- क्या असम से बाहर भी चमकेगा BJP के स्टार CM हिमंता का सितारा? केंद्रीय नेतृत्व में मिलेगी भूमिका?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.