श्रीनगरः घाटी में आतंकियों से मुठभेड़ लगातार जारी है. कोरोना संकट के बीच पिछले एक महीने से सुरक्षा बल लगातार इस संकट से भी जूझ रहे हैं. शुक्रवार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फिर से मुठभेड़ हो रही है. गोलीबारी अभी भी जारी है. सामने आया है कि दो आतंकवादी मारे गए हैं. मारे गए आतंकवादियों के शव भी अभी तक पुलिस ने अपने कब्जे में नहीं लिए हैं.  इसीलिए उनकी पहचान नहीं हो पार्इ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैश-ए-मोहम्मद के हैं आतंकवादी
करीब एक घंटे तक दोनों ओऱ से गोलीबारी बंद होने के बाद जैसे ही सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया, छिपे आतंकवादियों ने एक बार फिर गोलीबारी शुरू कर दी है.  आतंकवादियों की संख्या चार से पांच के बीच बतार्इ जा रही है और पुलिस का कहना है कि ये सभी आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से तालुक रखते हैं.



सूचना पर पुलिस ने चलाया था तलाशी अभियान
पुलवामा पुलिस को शनिवार सुबह डंगरपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने सीआरपीएफ जवानों के साथ इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. आतंकवादियों को भनक लगी कि वे घिर रहे हैं तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. यह एनकाउंटर सुबह करीब 6 बजे से जारी है. सुरक्षाबलों का कहना है कि अभी भी दो से तीन आतंकवादी इलाके में छिपे हो सकते हैं. 


घुसपैठ के कई प्रयास रहे विफल
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलाबाग सिंह ने बुधवार को कहा था कि आतंकवादियों के खिलाफ हमारा काउंटर टेररिस्ट ग्रिड अपने ऑपरेशन को जारी रखेगा. कोविड 19 महामारी के बीच इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आएगी. सुरक्षाबलों ने कोरोना से जंग के बीच पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ शानदार काम करते हुए घुसपैठ के अनेक प्रयासों को विफल किया है.


दिलबाग सिंह ने कहा था कि कोरोना महामारी की वजह से इस मोर्चे पर हमारे संघर्ष में कोई कमी नहीं आएगी। सीमापार से लगातार घुसपैठ की कोशिश हो रही है परंतु सुरक्षाबलों की सतर्कता के कारण हम सीमाओं पर अलर्ट हैं। 


कुवैत से कहा था भारत में हो रहा मुस्लिमों का उत्पीड़न, मांगनी पड़ी माफी


अप्रैल में हुई कई बार मुठभेड़
इस साल अप्रैल में सबसे अधिक मुठभेड़ हुई है. पूरे महीने में 30 से अधिक आतंकी मारे गए हैं. औसतन देखा जाए तो हर दिन एक आतंकी मरा है.  इस महीने के पहले 25 दिनों में आतंकी खारबटपोरा कुलगाम, केरन, आरमपोरा सोपोर, कीगाम और महलूरा, शोपियां, किश्तवाड़, खारपोरा बिजबिहाड़ा और गोरीपुरा पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान मार गिराए हैं और इनमें कुछ बड़े कमांडर भी शामिल हैं.


दिन रात देश सेवा कर रहे CRPF के कई जवान कोरोना पॉजिटिव