शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को फिर लगा कोर्ट से झटका, 23 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
आबकारी घोटाला मामले में अदालत ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एक और झटका दिया है. सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 23 मई तक बढ़ा दी गई है.
नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि सोमवार को 23 मई तक बढ़ा दी. विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता की हिरासत बढ़ा दी. सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उन्हें अदालत में पेश किया गया था.
मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका हुई थी खारिज
अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के विशेष लोक अभियोजक एन. के. मत्ता की उन दलीलों पर गौर किया कि एजेंसी ने आरोपी के खिलाफ एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है जिस पर 10 मई को विचार किया जाना है. अदालत ने पहले सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था, 'आर्थिक अपराध के मामले का आम जनता तथा बड़े पैमाने पर समाज पर गंभीर प्रभाव पड़ता है क्योंकि जांच के दौरान एकत्रित सबूत उक्त अपराध में उनकी संलिप्तता दिखाते हैं.'
ईडी ने आबकारी नीति मामले में नौ मार्च को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. इससे पहले, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 बनाने तथा उसके क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले की जांच में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. वह दोनों मामलों में अभी न्यायिक हिरासत में हैं.
केजरीवाल ने शराब घोटाले के आरोप को बताया झूठ
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दो आरोपियों- राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा को अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के बाद सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अदालत की टिप्प्णी का हवाला देते हुए एक बार फिर पूरे शराब घोटोले को झूठा करार दे दिया है तो वहीं पलटवार करते हुए भाजपा इसी अदालत द्वारा मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज करते समय अदालत द्वारा की गई टिप्पणी की याद दिलाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री से सवाल पूछ रही है.
दो आरोपियों को अदालत द्वारा जमानत मिलने की खबर को शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सुबह ट्वीट कर कहा, पूरा शराब घोटाला झूठा है. हम तो शुरू से यही कह रहे थे. अब तो अदालतें भी यही कहने लगी हैं. आप जैसी ईमानदार पार्टी को बदनाम करने के लिए भाजपा का यह हताशा भरा कदम है.
(इनपुट- एजेंसी)
इसे भी पढ़ें- मणिपुर हिंसा के बाद कैसे हैं हालात? सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगी रिपोर्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.