नई दिल्लीः Farmers Protest: किसान आंदोलन खत्म हो गया है. किसान शनिवार यानी आज दिल्ली के बॉर्डर खाली कर देंगे. सरकार के आश्वासन और संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन उठाने की घोषणा के बाद 378 दिन बाद दिल्ली की सीमाओं से किसानों की वापसी का दौर शुरू हो गया. कई किसान जा चुके हैं. बाकी किसान आज गाजे-बाजे के साथ विजय रैली निकालते हुए घर वापस जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हटाए जाने लगे हैं बैरिकेड्स
आज टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर खुल जाएंगे. प्रशासन की तरफ से यहां लगाए गए बैरिकेड्स हटाए जाने लगे हैं. सिंघु-टीकरी बॉर्डर से एक साथ सुबह 9 बजे फतह मार्च निकलेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा आज विजय दिवस मनाएगा. 


विजय जुलूस निकाला जाएगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जश्न में शामिल होने के लिए पंजाब और हरियाणा से करीब 500 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ किसान कुंडली पहुंचे हैं. सुबह सबसे पहले किसान अरदास करेंगे. इसके बाद करीब दो घंटे तक लंगर चलाया जाएगा. लंगर के तुरंत बाद जुलूस के रूप में किसानों के जत्थे रवाना होंगे. 


संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरुवार को सरकार के साथ सहमति बनने के बाद आंदोलन स्थगित करने की घोषणा कर दी थी और शनिवार से वापसी का एलान किया था. 


हर महीने की जाएगी समीक्षा बैठक
हालांकि, सरकार से जिन मांगों पर सहमति बनी है, उन पर काम नहीं हुआ तो किसान दोबारा प्रदर्शन के लिए आ सकते हैं. यही वजह है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि हर महीने की 15 तारीख को मोर्चा की तरफ से समीक्षा बैठक की जाएगी.


किसानों ने सामान बांधने का काम पूरा कर लिया है और वह घर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शनिवार सुबह किसान घर की तरफ निकलने लगेंगे, लेकिन इससे पहले अरदास और लंगर का आयोजन होगा. जीटी रोड पर जाम की आशंका को देखते हुए किसानों ने अलग-अलग जत्थों में निकलने का फैसला किया है.


यह भी पढ़िएः 'ओमिक्रॉन के खिलाफ कारगर है बूस्टर डोज, 75% तक मिलेगी सुरक्षा'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.