लखनऊः शायर मुनव्वर राना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. उनके खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गयी है. उन पर आरोप है कि उन्होंने भगवान वाल्मीकि की तुलना तालिबानियों से कर के दलित समाज का अपमान किया है और हिंदू आस्था को चोट पहुंचाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एफआईआर हुई दर्ज
इंस्पेक्टर श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि पीएल भारती ने शुक्रवार को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज हुई है. इसके साथ ही अखिल भारत हिंदू महासभा के शिशिर चतुर्वेदी ने भी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. अमर नाथ प्रजापति ने भी मुनव्वर राना के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.


तालिबान को लेकर दिया था विवादित बयान
मुनव्वर राना ने तालिबान पर चर्चा के दौरान विवादित बयान दिया था. उन्होंने तालिबान की तुलना महर्षि वाल्मीकि से की थी. इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है और महर्षि बाल्मीकि के अनुयायी बेहद नाराज हैं. सामाजिक सरोकार फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पीएल भारती ने आरोप लगाया है कि मुनव्वर राना के बयान से धार्मिक भावना आहत हुई है. यही नहीं संप्रदाय वर्गों में व कटुता फैली है. यही नहीं दलित समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.


दलित समाज का किया अपमान
पीएल भारती के अलावा डा. आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष डाक्टर लालजी प्रसाद निर्मल ने भी हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी है. उनका आरोप है कि मुनव्वर राना ने भगवान वाल्मीकि की तुलना तालिबानियों से कर के दलित समाज का अपमान किया है और हिंदू आस्था को चोट पहुंचाई है.


 निर्मल ने बताया कि बौद्ध जगत पहले ही तलिबानियों से खफा है. क्योंकि ओबियान में भगवान बुद्ध की प्रतिमा को तलिबानियों ने डाइनामायट से उड़ा दी है. बाद में जपान ने बनावाया था. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से मुनव्वर राना अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. हाल में ही उनके बेटे पर भी एफआईआर दर्ज की गई थी.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.