नई दिल्लीः रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान ने सोमवार को महाराष्ट्र में पालघर रेलवे स्टेशन के समीप एक ट्रेन में सवार चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. एक अधिकारी ने बताया कि जवान ने अपने स्वचालित हथियार से गोलियां चलाकर ट्रेन में सवार एक अन्य आरपीएफ जवान और तीन यात्रियों की हत्या कर दी. यह ट्रेन जयपुर से मुंबई आ रही थी. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से पालघर की दूरी करीब 100 किलोमीटर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



आरोपी को बोरीवली स्टेशन लाया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग की गई. आरोप है कि आरपीएफ के कॉन्सटेबल चेतन ने अंधाधुंध फायरिंग की. गोलीबारी में एएसआई टीकाराम समेत चार लोगों की मौत हुई है. आरोपी कॉन्सटेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे बोरीवली स्टेशन लाया गया है. घटना ट्रेन के बी-5 कोच में हुई.


डीसीपी नॉर्थ जीआरपी को दी गई जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीसीपी नॉर्थ जीआरपी को घटना की जानकारी दी गई है. वहीं एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. हालांकि इस पर प्रश्नचिह्न उठ रहे हैं कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने पर जवान ड्यूटी पर कैसे था? वहीं पुलिस मामले की जांच में लग गई है. पुलिस यात्रियों से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना के बारे में और जानकारी मिल सके. 


एक अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल ने अपने स्वचालित हथियार से तड़के करीब पांच बजे ट्रेन में अंधाधुंध फायरिंग की. मीरा रोड में पुलिस ने राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ अधिकारियों की मदद से कांस्टेबल को पकड़ लिया.


यह भी पढ़िएः ITR Filing: घर बैठे इस तरह से भरें आईटीआर रिटर्न, बस न करें ये गलती


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.