Bangladesh News: विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को घोषणा की कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री 9 दिसंबर को बांग्लादेश का दौरा करेंगे, जहां अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'विदेश सचिव 9 दिसंबर को बांग्लादेश का दौरा करेंगे और वह अपने समकक्ष से मिलेंगे तथा इस यात्रा के दौरान कई अन्य बैठकें भी होंगी. विदेश सचिव के नेतृत्व में विदेश कार्यालय परामर्श भारत और बांग्लादेश के बीच एक संरचित जुड़ाव है. हम इस बैठक का इंतजार कर रहे हैं.'


बता दें कि जब से शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से हटाया गया और बांग्लादेश से भागने पर मजबूर किया गया, तब से उस देश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं. मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ढाका में प्रशासन की कमान संभाल रही है.


यूनुस सरकार और भारत के बीच बढ़ते तनाव ने तब सुर्खियां बटोरीं जब बांग्लादेश ने अगरतला और कोलकाता उच्चायोगों के मिशन प्रमुखों को 'तत्काल' ढाका वापस बुला लिया. प्रोथोम एलो की रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता में बांग्लादेश के कार्यवाहक उप उच्चायुक्त शिकदर मोहम्मद अशरफुर रहमान और त्रिपुरा में सहायक उच्चायुक्त आरिफुर रहमान को ढाका लौटने का आदेश दिया गया.


राजनीतिक अस्थिरता के बाद भीड़ द्वारा किए गए हमलों की एक श्रृंखला के बाद हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई थीं. प्रमुख इस्कॉन पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद तनाव और बढ़ गया.


31 अक्टूबर को एक स्थानीय राजनेता ने हिंदू समुदाय की एक रैली के दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाते हुए चिन्मय दास और अन्य पर शिकायत दर्ज कराई. सम्मिलिता सनातनी जागरण जोत से जुड़े इस्कॉन पुजारी को 25 नवंबर को ढाका में 'देशद्रोह' के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.


चिन्मय कृष्ण दास को बेल देने से इनकार
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार चिन्मय कृष्ण दास को जमानत देने से इनकार कर दिया गया और बांग्लादेश की एक अदालत ने जमानत याचिका पर सुनवाई 2 जनवरी, 2025 तक टाल दी. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने कहा, 'हम भारतीय विदेश सचिव की यात्रा की बैठक का इंतजार कर रहे हैं, दोनों विदेश सचिव आपसी हितों के मुद्दों पर बात करने जा रहे हैं और हमें उम्मीद है कि ये बैठकें दोनों पड़ोसियों के बीच संबंधों को गहरा करने में मदद करेंगी.'


पढ़ें- Pragya Nagra: पॉपुलर अभिनेत्री का आपत्तिजनक स्थिति में प्राइवेट वीडियो लीक, विवादों में फंसी एक्ट्रेस


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.