नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां उग्रवादियों ने कांग्रेस के पूर्व विधायक युमसेन माटे (Yumsem Matey) को गोली मारकर हत्या कर दी. पूर्व विधायक की हत्या की जानकारी में मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक खोंसा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक को राहो गांव में एक समारोह से अपहरण कर लिया गया इसके बाद आतंकवादी उन्हें जंगल में ले गए और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अग्रवादी मौके से फरार हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस के टिकट पर जीता था चुनाव...
साल 2009 में युमसेन माटे ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था. बता दें कि विधानसभा चुनाव जितने से पहले युमसेन ने शिक्षा अधिकारी के रूप में काम किया था. साल 2015 में युमसेन माटे भाजपा में शामिल हुए थे और अरुणाचल प्रदेश में अप्रैल/मई विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. वहीं युमसेन माटे बीजेपी में शामिल होने से पहले कांग्रेस के संसदीय सचिव भी थे. 


जंगल में लेजाकर की हत्या...
पूर्व व‍िधायक को अगवा कर जंगल में लेजाकर उनकी हत्या करने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस बल ने जांच शुरू कर दी है.  पुलिस अधिकारियों ने पूर्व विधायक की हत्या करने वाले उग्रवादियों की पहचान पर किसी भी तरीके की कोई जानकारी नहीं दी है. वहीं रक्षा सूत्रों की जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक युमसेन माटे की हत्या करने में एनएससीएन-केवाईए का हाथ बताया है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.