नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी और कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला कोरोना से जंग हार गई. सोमवार देर रात रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली और उनका निधन हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाजपेयी की भतीजी और कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला का निधन 


बताया जा रहा है कि उनका निधन रात 12 बजकर 40 मिनट पर हुआ. लोकसभा सांसद रहीं करुणा शुक्ला वर्ममान में छत्तीसगढ़ में समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष थीं. वह बीजेपी में भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित तमाम बड़े पदों पर रहीं.


सीएम भूपेश बघेल ने शोक जाहिर किया



मिली जानकारी के मुताबिक, दिवंगत नेता करुणा शुक्ला का अंतिम संस्कार मंगलवार यानी आज बलौदाबाजार में होगा. करुणा शुक्ला के निधन पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शोक जाहिर किया है.


ये भी पढ़ें- राजधानी के लिए राहत भरी खबर, 4 कंटेनर लेकर दिल्ली पहुंची 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस'


मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ''मेरी करुणा चाची यानी करुणा शुक्ला जी नहीं रहीं. निष्ठुर कोरोना ने उन्हें भी लील लिया. राजनीति से इतर उनसे बहुत आत्मीय पारिवारिक रिश्ते रहे. उनका सतत आशीर्वाद मुझे मिलता रहा. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और हम सबको उनका विछोह सहने की शक्ति प्रदान करें.''


जानिए कौन हैं करुणा शुक्ला?


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा साल 1983 में पहली बार बीजेपी से विधायक चुनी गई थीं. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर कांग्रेस के चरणदास महंत के खिलाफ किस्मत आजमाई लेकिन सफल नहीं हुई.


ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का दिखा बड़ा असर, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कम हुई कोरोना की रफ्तार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.