नई दिल्लीः देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के मुताबिक उनके सीने में दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. मनमोहन सिंह 87 वर्ष के हैं. रविवार की रात उन्हें देश की राजधानी दिल्ली के एम्स में लाया गया. एम्स में मनमोहन सिंह को कार्डियो थोरासिक वॉर्ड में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रात 9 बजे लाए गए एम्स
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के करीबी सूत्रों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है. मनमोहन सिंह के करीबी सूत्रों ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. एम्स के डॉक्टर मनमोहन सिंह का उपचार कर रहे हैं. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें 9 बजे के आसपास अस्पताल ले जाया गया.



कार्डियोलॉजी प्रोफेसर डॉ. नितीश नाइक के देखरेख में उन्हें भर्ती कराया गया है. सूत्रों के मुताबिक उन्हें अस्पताल के रूम में ही रखा गया है, वह आईसीयू में नहीं हैं. 


पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया ट्वीट
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनके स्वस्थ होने की कामना की है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अस्वस्थ होने की अभी जानकारी मिली है.



ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. जानेमाने अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह वर्तमान में राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य हैं. 


कोरोना संकट पर मुख्यमंत्रियों संग मंथन करेंगे पीएम मोदी


RBI गवर्नर से देश की PM पद तक का सफर
मनमोहन सिंह देश के 13वें प्रधानमंत्री रहे हैं. मई 2004 से लेकर मई 2014 तक लगातार 10 साल मनमोहन सिंह ने देश की बागडोर संभाली और प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं.  इससे पहले डॉक्टर मनमोहन सिंह देश के वित्त मंत्री भी रह चुके थे. जून 1991 से मई 1996 तक मनमोहन सिंह ने देश के 22वें वित्त मंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं. उन्होंने आरबीआई के 15वें गवर्नर के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी थीं. 


क्या नीतीश कुमार की चुनावी नैया भी डुबो सकता है कोरोना!