नई दिल्ली: कांग्रेस जी-23 के नेता पृथ्वीराज चव्हाण, आनंद शर्मा और भूपिंदर सिंह हुड्डा ने मंगलवार को गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की, जिन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और सितंबर के पहले सप्ताह में अपनी पहली जनसभा जम्मू में करने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की योजना बना रहे जी-23 नेता
माना जा रहा है कि जी-23 नेता 17 अक्टूबर को होने वाले पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर, जो चुनौती देने की संभावना रखते हैं, ने हालांकि कहा: "चलो कुछ समय प्रतीक्षा करें."


पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और थरूर दे सकते हैं चुनौती
सूत्रों का कहना है कि थरूर और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण संभवत: ऐसे उम्मीदवार हैं, जो गांधी परिवार के उम्मीदवार को चुनौती दे सकते हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष के लिए सबसे आगे के रूप में उभरने के साथ, अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी की पसंद के रूप में देखा जा रहा है, यहां तक कि कुछ लोग राहुल गांधी की वापसी चाहते हैं.


पिछली बार कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव साल 2000 में हुआ था, जब जितेंद्र प्रसाद ने सोनिया गांधी को चुनौती दी थी, लेकिन हार गए थे.


गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कई नेताओं का इस्तीफा
इससे पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद सहित केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस के करीब 64 वरिष्ठ नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इन नेताओं ने अपना संयुक्त त्याग पत्र कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है.


प्रेस कॉन्फ्रेंस में ताराचंद, पूर्व मंत्री अब्दुल माजिद वानी, मनोहर लाल शर्मा, घरु राम और पूर्व विधायक बलवान सिंह सहित अन्य नेताओं ने कांग्रेस से अपने इस्तीफे की घोषणा की. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने पांच दशक तक जुड़े रहने के बाद कांग्रेस से अपना नाता तोड़ लिया था. 


यह भी पढ़िएः अमित शाह बोले- फिटनेस पर ध्यान दें पुलिसकर्मी, स्कूली बच्चों के साथ बिताएं समय


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.