Goa: कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक होंगे भाजपा में शामिल, इन दो बड़े नेताओं का नाम भी शामिल
गोवा कांग्रेस के आठ विधायक अपनी पार्टी का दामन छोड़ बुधवार को सत्ताधारी दल बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. कांग्रेस के इन विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद, सत्ताधारी दल के पास दो तिहाई से भी ज्यादा बहुमत आ जाएगा. बता दें कि 40 सदस्यों वाली गोवा विधानसभा में कांग्रेस के कुल 11 विधायक हैं.
नई दिल्ली: गोवा की राजनीति में एक बार फिर से सियासी हलचल शुरू हो गई है. गोवा में कांग्रेस पार्टी को बुधवार के दिन एक बड़ा झटक लगा है. गोवा में विपक्षी पार्टी कांग्रेस के विधायक सत्ताधारी पार्टी भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं.
कितने विधायक होंगे भाजपा में शामिल
गोवा कांग्रेस के आठ विधायक अपनी पार्टी का दामन छोड़ बुधवार को सत्ताधारी दल बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. कांग्रेस के इन विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद, सत्ताधारी दल के पास दो तिहाई से भी ज्यादा बहुमत आ जाएगा. बता दें कि 40 सदस्यों वाली गोवा विधानसभा में कांग्रेस के कुल 11 विधायक हैं.
विधानसभा पहुंचे सभी आठ विधायक
समाचार एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा में शामिल होने वाले सभी आठ विधायक औपचारिकताओं को पूरा करने के लिहाज से विधानसभा पहुंच चुके हैं. विधायकों के इस समूह का नेतृत्व दिगंबर कामत और माइकल लोबो के द्वारा किया जा रहा है.
कांग्रेस ने इन पर लगाया था पार्टी विभाजन का आरोप
बता दें कि कांग्रेस ने अपने इन दोनों नेताओं माइकल लोबो और दिगंबर कामत पर पार्टी को विभाजित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने गोवा विधानसभा अध्यक्ष के पास अपने इन दोनों नेताओं को अयोग्य ठहराने के लिए आवेदन भी किया था. इससे पहले, दो मौकों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के कारण भाजपा में शामिल होने के उनके प्रयास विफल हो गए थे.
इससे पहले भी 10 विधायकों ने छोड़ी थी पार्टी
10 जुलाई, 2019 को भाजपा सरकार के अंतिम कार्यकाल के दौरान विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर के साथ कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे. हालांकि, कावलेकर और अन्य छह राजनेता फरवरी 2022 में हुए विधानसभा चुनाव हार गए थे.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: बच्चा चोर होने के संदेह में भीड़ ने चार साधुओं को लाठियों से पीटा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.