पणजी: कोरोना की चपेट में देशभर से हजारों लोग आ चुके हैं और सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. लेकिन इसी बीच गोवा से अच्छी खबर आई है. गोवा देश का पहला कोरोना से मुक्त राज्य बन गया है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बात की जानकारी गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दी. बता दें कि गोवा में अब एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है. और जो 7 मरीज कोरोना से ग्रसित हुए थे वे भी कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं. लेकिन इसके बावजूद गोवा में 3 मई तक लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने की अपील की गई है. गोवा को जीरो कोरोना वायरस स्टेट घोषित कर दिया गया है. यह घोषणा गोवा के अंतिम कोरोना मरीज के नेगेटिव आने के बाद की गई.


दिल्ली: तुगलकाबाद एक्सटेंशन के गली नंबर 26 में एकसाथ 35 लोग कोरोना पॉजिटिव.


बता दें कि भारत में अब तक कोरोना से ग्रसित मरीजों की संख्या 17,000 से ज्यादा हो चुकी है. कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद भी पूरे देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया जा चुका है. सरकार से लेकर हर सेलिब्रिटी भी लोगों से घरों में बने रहने की अपील करते नजर आ रहे हैं. कोरोना से अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है.