गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले के मामले में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. आरोपी मुर्तजा ATS की पूछताछ में धीरे धीरे सारे राज उगलने लगा है. जी मीडिया के पास पूछताछ से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं जिसको पढ़ने के बाद आप भौचक रह जायेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल सूत्रों की मानें तो UP एटीएस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी मुर्तज़ा अहमद अब्बासी आतंकियों के कहने पर jarima नाम का जेहादी ऐप डिज़ाइन कर रहा था. जरिमा का अरबी अनुवाद जुल्म होता है. अरबी भाषा के इस ऐप को डिज़ाइन करने के लिए वो पीयर-टू-पीयर के जरिये संदेशों का आदान प्रदान करता था और इस ऐप को डिज़ाइन करने का मकसद ऐप के जरिये उन लोगो को जोड़ना था जो जिहाद के रास्ते पर आना चाहते हैं या जिन्हें लगता था कि मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है.


बताया जा रहा है कि पीयर-टू-पीयर का प्रयोग मुर्तज़ा आतंकियों से जरिमा ऐप को बनाने में मदद लेने के लिए संदेश लेने में करता था. इससे पहले भी आतंकी पीयर-टू-पीयर ऐप का प्रयोग अपने संदेशों को भेजने में करते रहे हैं. केमिकल इंजीनियरिंग करने के बाद मुर्तज़ा ने ऐप डेवलपर का कोर्स भी किया था. 


आईएस के हनी ट्रैप का हुआ शिकार
एक और बड़ी जानकारी जी मीडिया के हाथ लगी है. दरअसल मुर्तजा को ISIS ने हनी ट्रैप कर लिया था. गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोप में गिरफ्तार अहमद मुर्तजा अब्बासी का पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. हनी ट्रैप के साथ शुरू हुआ था मुर्तजा अब्बासी का  ISIS से जुड़ने का सिलसिला. इस पूरे मामले में ISIS ने बड़ी ही प्लानिंग से मुर्तजा को अपना शिकार बनाकर भारत को दहलाने की साजिश रची थी.  


दरअसल  ISIS के कैंप में फंसी लड़की के नाम पर मुर्तजा को एक मेल आई थी और मदद के लिए ₹40,000 रुपये मांगे गए थे जिसके बाद मुर्तजा ने ये पैसे उस खाते में भेज भी दिए थे. उस ISIS वाली लड़की ने अपनी फोटो भेज कर मुर्तजा से वादा किया था कि वो जब भारत आएगी तो उससे मुलाकात भी करेगी. ईमेल से शुरू हुई इस बातचीत के साथ ही अब्बासी ISIS में शामिल होने की तैयारी करने लगा था. पूछताछ में ये भी सामने आया है कि अब्बासी ने 3 बार उस लड़की के बताए बैंक अकाउंट में पैसे भेजे थे.

ये भी पढ़िए- लड़की से की शादी, पर दोस्त के साथ जाना जाता था हनीमून पर, कोर्ट ने नहीं दी जमानत 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.