श्रीकांत त्यागी ने जिस महिला को दी थी गाली, उन्होंने कहा- मोदी-योगी पर है भरोसा
नोएडा ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी ने जिस महिला के साथ अभद्रता की थी, उन्होंने घटना के कुछ दिनों बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा कि सभी त्यागी बुरे नहीं होते हैं और उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर भरोसा है.
नई दिल्लीः नोएडा ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी ने जिस महिला के साथ अभद्रता की थी, उन्होंने घटना के कुछ दिनों बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा कि सभी त्यागी बुरे नहीं होते हैं और उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर भरोसा है.
'जिस व्यक्ति ने यह किया, उसे सजा मिल रही'
महिला ने वीडियो जारी कर कहा, 'सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. भारत ने 75 वर्ष पहले अंग्रेजों से आजादी पाई थी. हम बस इतना चाहते हैं कि ग्रैंड ओमेक्स किसी भी तरह के गुंडाराज से आजाद रहे. मेरे साथ जो हुआ वो ट्विटर या अन्य जगह वीडियो के जरिए सबने देखा. मेरे साथ जो हुआ, वो बुरा था. जिस व्यक्ति ने यह किया, उसे सजा मिल रही है. मुझे अपनी बहन कहने या माफी मांगने से कोई मदद नहीं मिलेगी.'
महिला से अभद्रता का वीडियो हुआ था वायरल
दरअसल, ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाले श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह सोसायटी में रहने वाली एक महिला से अभद्रता और गाली गलौज कर रहा था. इसके बाद पुलिस ने श्रीकांत त्यागी और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था. उसके साथियों पर सोसायटी वालों पर हमला करने का आरोप है.
'सिर्फ एक व्यक्ति के खिलाफ था ये मामला'
वहीं, श्रीकांत त्यागी पर कार्रवाई के बाद उसके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस और महिला पर बीजेपी और त्यागी समुदाय को निशाना बनाने का आरोप लगाया था. इस मुद्दे के राजनीतिकरण को लेकर महिला ने कहा कि उनका मामला सिर्फ एक व्यक्ति के खिलाफ था, न कि किसी समुदाय या राजनीतिक पार्टी के.
'इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाएं'
उन्होंने कहा, 'मैं बस एक बात कहना चाहती हूं कि कृपया इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाएं. यह किसी जाति, मजहब या संस्कृति से जुड़ा मसला नहीं है. यह सिर्फ उस व्यक्ति से जुड़ा है. ऐसा नहीं है कि सारे त्यागी खराब होते हैं या सब अग्रवाल अच्छे होते हैं. ऐसा नहीं है कि सारे बीजेपी वाले खराब हैं. मैं नहीं जानती कि वह बीजेपी से था. वह अक्सर रेजिडेंट्स को यह कहकर धमकाता था कि वह बीजेपी से है. मैं मोदीजी पर विश्वास करती हूं. मैं योगीजी पर विश्वास करती हूं. उन्होंने देश के लिए चमत्कार किया है और वे ऐसा करते रहेंगे. कृपया बीजेपी को दोष न दें. कृपया त्यागियों को कसूरवार न ठहराएं. सभी त्यागी बुरे नहीं होते हैं. यह वो था जो बुरा था.'
यह भी पढ़िएः 'फोन पर वंदे मातरम् कहना अनिवार्य नहीं', अलोचना के बाद महाराष्ट्र के मंत्री ने कही ये बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.