निर्माण के बाद कैसा होगा अयोध्या का भव्य राम मंदिर? जानिए
राम मंदिर निर्माण की शुभ मुहूर्त तय हो गया, लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद कैसा होगा? आपको एक-एक जानकारी हासिल करने के लिए इस रिपोर्ट को पढ़ना चाहिए..
नई दिल्ली: श्रीराम मंदिर निर्माण का 'शुभ मुहूर्त' तय हो चुका है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या जाएंगे. सूत्रों के हवाले से ये भी जानकारी सामने आई है कि श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजकर 10 मिनट तक अयोध्या में रहेंगे. जानकारी के अनुसार 5 अगस्त को सुबह 8 बजे भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू होगा.
निर्माण से पहले जानिए कैसा होगा श्रीराम का मंदिर?
वर्षों को इंतजार खत्म हो चुका है और प्रधानमंत्री मंदिर निर्माण की नींव रखने जाने वाले हैं. अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने की तारीख भी पक्की हो गई है. यानी साफ है कि श्रीराम मंदिर से अयोध्या में 'रामराज्य' आएगा. लेकिन यहां आपको बताते हैं कि निर्माण के बाद भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर कैसा होगा?
कैसा होगा भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर?
लंबाई - 268 फ़ीट
चौड़ाई- 140 फ़ीट
ऊंचाई- 161 फ़ीट
हर कोई ये जानने के लिए बेकरार है कि निर्माण के बाद प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर कैसा दिखेगा? आपको बता दें मंदिर की लंबारई 268 फीट, ऊंचाई 161 फीट और चौड़ाई 140 फीट रहेगा. ऐसे में लोगों की उत्सुकता बढ़नी वाजिब है.
मंदिर में 212 खंभे होंगे. पहली मंज़िल में 106 खंभे और दूसरी मंज़िल में 106 खंभे होंगे. जबकि हर खंभे में 16 मूर्तियां होंगी. मंदिर में दो चबूतरे होंगे.
45 एकड़ में रामकथा कुंज बनेगा. भू-तल में सिंहद्वार, गर्भगृह, नृत्यद्वार, रंगमंडप बनेगा. प्रथम तल पर राम दरबार की मूर्तियां लगेंगी और मंदिर में 24 दरवाज़ों का चौखट होगा. राम मंदिर के साथ ही साथ अयोध्या की भी भव्यता बढ़ाने की तैयारी जोरों पर है.
अयोध्या में कैसा होगा भव्य राम मंदिर? इसके बारे में और जानने के लिए यहां क्लिक करें..
इसे भी पढ़ें: 5 अगस्त को अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी! मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख भी बताएंगे
इसे भी पढ़ें: राजस्थान फोन टैपिंग मामले में एक्शन में केंद्रीय गृह मंत्रालय, मांगी रिपोर्ट