GRAP Stage 3 implemented: दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाले केंद्र के पैनल, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण शहर के वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के कारण शुक्रवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत स्टेज 3 प्रतिबंध लागू किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम 4 बजे 371 रहा. भारतीय मौसम विभाग और भारतीय ट्रॉपिकल मौसम विज्ञान संस्थान के पूर्वानुमानों के अनुसार, मौसमी परिस्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता की स्थिति और खराब होने का अनुमान है.


CAQM ने क्षेत्र के अधिकारियों से शहर के वायु प्रदूषण को और खराब होने से रोकने के लिए चरण 3 के तहत निर्धारित प्रतिबंधों को तुरंत लागू करने को कहा.


पिछले सप्ताह, CAQM ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत चरण 3 के प्रतिबंधों को हटा दिया था, क्योंकि बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर कम हो गया था. यह निर्णय पिछले सप्ताह तब लिया गया था, जब दिल्ली के वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखी गई और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 324 पर पहुंच गया.


सुप्रीम कोर्ट का क्या आदेश था?
सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण रोधी निकाय और दिल्ली सरकार को निर्देश दिया था कि यदि AQI 350 से अधिक हो तो GRAP के चरण III उपायों को लागू किया जाना चाहिए और यदि यह 400 से अधिक हो तो चरण IV उपायों को फिर से लागू किया जाना चाहिए.


AQI का स्तर 401 पर पहुंचने के बाद GRAP चरण III और चरण IV को 16 दिसंबर को सक्रिय किया गया था.


ये भी पढ़ें- चीन फिर करने लगा गड़बड़ी, लद्दाख क्षेत्र के हिस्से को लेकर नया प्लान किया तैयार, भारत अड़ा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.