नई दिल्ली: बीते अक्टूबर के महीने के दौरान सरकार को GST कलेक्शन से जबरदस्त रेवेन्यू हासिल हुआ है. अक्टूबर के महीने के में GST कलेक्शन का यह दूसरी सबसे हाइएस्ट आंकड़ा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्टूबर में कितना रहा GST कलेक्शन


माल एवं सेवा कर संग्रह (GST) अक्टूबर में 16.6 प्रतिशत बढ़कर 1.52 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. यह अबतक का जीएसटी संग्रह का दूसरा सबसे ऊंचा आंकड़ा है. जीएसटी संग्रह अप्रैल में लगभग 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक था. सितंबर, 2022 में जीएसटी संग्रह 1.48 लाख करोड़ रुपये था. 


इतने लाख करोड़ का GST कलेक्शन


बीते महीने में बेहतर संग्रह त्योहारी सत्र के दौरान आर्थिक गतिविधियों में तेजी को दर्शाता है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, अक्टूबर 2022 में कुल जीएसटी संग्रह 1,51,718 करोड़ रुपये था. इसमें केंद्रीय जीएसटी 26,039 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 33,396 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी की हिस्सेदारी 81,778 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 37,297 करोड़ रुपये सहित) है. 


सेस के जरिए भी हुआ हजारों करोड़ का कलेक्शन


बयान में कहा गया कि उपकर के जरिये 10,505 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 825 करोड़ रुपये सहित) जमा हुए. जीएसटी संग्रह लगातार आठ महीनों से 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है. सितंबर, 2022 में 8.3 करोड़ ई-वे बिल निकाले गए, जो अगस्त, 2022 के 7.7 करोड़ ई-वे बिल से काफी अधिक हैं. अक्टूबर, 2022 में नियमित और तदर्थ निपटान के बाद केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 74,665 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 77,279 करोड़ रुपये है. 


नवंबर में भी GST कलेक्शन अच्छा रहने की उम्मीद


इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि अक्टूबर, 2022 में जीएसटी संग्रह में तेज वृद्धि पिछले महीने के लेनदेन से संबंधित तिमाही अंत के प्रवाह को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि त्योहारी सत्र के दौरान ई-वे बिलों की संख्या में हुई बढ़ोतरी का भी इस पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा. उन्होंने कहा कि नवंबर, 2022 में भी जीएसटी संग्रह अच्छा रहने की उम्मीद है. इक्रा को उम्मीद है कि सीजीएसटी संग्रह वित्त वर्ष 2022-23 के बजट अनुमान से 1.3-1.4 लाख करोड़ रुपये अधिक हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान समेत 3 देशों के अल्पसंख्यकों को इस राज्य में मिलेगी नागरिकता, चुनाव से पहले केंद्र का बड़ा दांव


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.