नई दिल्ली: भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा परिवहन नेटवर्क है. देश में लाखों लोग इस प्रतिष्ठित संगठन में काम करने का सपना संजोते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2019 से पहले संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के माध्यम से भारतीय रेलवे के लिए इंजीनियरिंग अधिकारियों की भर्ती का आयोजन करता था. 


24 दिसंबर, 2019 को कैबिनेट ने एक प्रस्ताव पास किया, जिसमें भारतीय रेलवे के 8 आंतरिक विभागों के भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (IRMS) नामक इकाई में विलय की मंजूरी प्रदान की है.


IRMS के गठन के बाद साल 2020 में इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के जरिए भारतीय रेलवे में होने वाली भर्तियों की अधिसूचना जारी होने के बाद इन्हें वापस ले लिया गया. यहां तक कि अखबारों एवं रोजगार समाचार तक में इन भर्तियों की अधिसूचना जारी की जा चुकी थी. 


इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी IRMS  रेलवे में होने वाली भर्तियों की कोई सुध नहीं ले रहा है और इस कारण ऐसे लाखों लोगों का भविष्य अधर में लटका हुआ है, जो रेलवे में नौकरी का सपना संजोए बैठे हैं. 


सोशल मीडिया पर उठी रेलवे में भर्ती की मांग


IRMS के इतने दिनों तक भर्ती न जारी करने के बाद अब लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है. ट्विटर पर बुधवार सुबह से ही #Release_IRMS_Notification ट्रेंड कर रहा है. 


लभगग 2 लाख से भी ज्यादा लोग इस हैशटैग को ट्वीट कर चुके हैं. अब देखना यह होगा कि रेल मंत्रालय ने इस कैंपेन के बाद भी इन लाखों उम्मीदवारों की सुध लेगा अथवा नहीं. 


रेलवे में इंजीनियर निभाते हैं अहम भूमिका


भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. इस संगठन में इंजीनियर टिकटों की बुकिंग से लेकर यातायात के प्रबंधन तक, इंजनों की डिजाइनिंग से लेकर पटरियों के निर्माण तक में बड़ी अहम भूमिका निभाते हैं.


भारत सरकार ने कुछ दिनों पहले भारतीय रेलवे ट्रैक पर बुलेट ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. इसके बाद से बड़ी संख्या में देश के इंजीनियर आशावान थे कि उन्हें भारतीय रेलवे में काम करने का मौका मिलेगा. लेकिन IRMS ने इस घोषणा के बाद एक भी भर्ती जारी नहीं की है. 



लंबे समय से कोई भर्ती न जारी होने से और बेरोजगारी बढ़ने से लोगों में निराशा बढ़ी है. 


अभी हर उम्मीदवार के मन में यही सवाल उठा रहा है कि IRMS भर्ती के लिए कब अधिसूचना जारी करेगा.  


यह भी पढ़िए: छोटी पार्टियों का महागठबंधन तैयार, ओवैसी के साथ राजभर और शिवपाल मिल कर लड़ेंगे चुनाव!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.