लखनऊः उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. आम लोगों के साथ ही सियासी हलकों में भी इसने खूब पहुंच बनाई है. अब यह जिम्मेदारों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. कोरोना से बचाव के तरीके लागू करते, गाइड लाइन्स का पालन करवाते-करवाते खुद यूपी के स्वास्थ्य मंत्री इसकी चपेट में आ गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ में ही हैं स्वास्थ्य मंत्री
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह खद कोरोना की जद में आ गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनकी तबीयत गुरुवार को खराब हुई थी, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था. 



मंत्री ने बताया कि वह लखनऊ में ही हैं और अपने आवास में होम क्वारंटाइन हो गए हैं. 


स्वास्थ्य मंत्री ने खुद की पुष्टि
स्वास्थ्य मंत्री ने घबराने और पैनिक न होने की बात कही है. वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लगातार बैठकों में भी शामिल हो रहे थे. उनसे संपर्क में आए अन्य लोग भी क्वारंटाइन हो रहे हैं. अपनी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि स्वास्थ्य मंत्री ने खुद की है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. 


हिन्दुस्तान में कोरोना का डरावना तांडव! पिछले 24 घंटे में करीब 50 हजार नये केस


यहां कोरोना आएगा और पकड़ा भी जाएगा