इंदौर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने रविवार को उम्मीद जताई कि अयोध्या और काशी के बाद उनके निर्वाचन क्षेत्र मथुरा को भी भव्य मंदिर मिलेगा. काउन्होंने इसके लिए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का हवाला दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज काशी जा रही हैं हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने रविवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में कहा, ‘राम जन्मभूमि और काशी के कायाकल्प के बाद स्वाभाविक रूप से मथुरा भी बहुत महत्वपूर्ण है.’ इंदौर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आईं भाजपा सांसद ने कहा कि वह सोमवार को एक आमंत्रण पर काशी जा रही हैं. 


'मथुरा में होना चाहिए भव्य मंदिर'
मालिनी ने कहा, ‘प्यार और स्नेह के प्रतीक भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा की सांसद होने के नाते, मैं कहूंगी कि एक भव्य मंदिर होना चाहिए. एक मंदिर पहले से ही है और मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) की ओर से विकसित काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह इसे नया रूप दिया जा सकता है.’ 



उन्होंने कहा, ‘यह परिवर्तन (काशी विश्वनाथ का कायाकल्प और पुनर्विकास) बहुत कठिन था. यह उनकी (मोदी की) दूरदर्शिता को दर्शाता है. मथुरा में भी ऐसा ही होगा.’


बता दें कि पीएम मोदी ने बीते 13 दिसंबर को वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया था. 


कॉरिडोर को दो भागों में बांटा गया है. मंदिर के मुख्य परिसर को लाल बलुआ पत्थर से निर्मित किया गया है. इसमें 4 बड़े-बड़े गेट लगाए गए हैं. इसके चारों तरफ एक प्रदक्षिणा पथ बनाया गया है. उस प्रदक्षिणा पथ पर 22 संगमरमर के शिलालेख लगाए गए हैं, जिनमें काशी की महिमा का वर्णन है.


कॉरिडोर के दूसरे भाग में मंदिर के द्वार की दूसरी तरफ 24 भवनों का एक बड़ा कैम्पस बना है, जिसका मुख्य दरवाजा गंगा की तरफ ललिता घाट से आता है. इस परिसर में वाराणसी गैलरी काफी महत्वपूर्ण है. 


काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जिस बुनियाद पर साकार हो रहा है उसमें तकरीबन 400 मकान और सैकड़ों मंदिर और लगभग 1400 लोगों को पुनर्वासित करना पड़ा है.


यह भी पढ़िएः पाक ने फिर अलापा कश्मीर राग, जनरल बाजवा बोले- विवाद का हो समाधान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.