नई दिल्ली: आर्टिकल 370 (Article 370) खत्म होने के बाद नए जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है. हर क्षेत्र में विकास की नई योजनाओं के साथ सबसे ज़रूरी समझे जाने वाले स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बड़ा निवेश हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. PM मोदी ने जम्मू कश्मीर में पीएम जय सेहत योजना की शुरुआत की, जिससे जम्मू कश्मीर के हर परिवार को बीमा कवर मिल जाएगा. केंद्र शासित जम्मू कश्मीर के लगभग एक करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा.


PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi ने जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों के लिए 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि आज मुझे जम्मू कश्मीर के दो लाभार्थियों से आयुष्मान भारत योजना के बारे में अनुभव जानने का मौका मिला. जिनके लिए हम कार्य करते हैं, उनसे जब संतोष के शब्द मिलते हैं, वो शब्द मेरे लिए आशीर्वाद बन जाते हैं.


1). जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों का मुफ्त इलाज


PM मोदी ने कहा कि 'आज का दिन जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत ऐतिहासिक है. आज जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलने जा रहा है. सेहत स्कीम- अपने आप में ये एक बहुत बड़ा कदम है और जम्मू-कश्मीर को अपने लोगों के विकास के लिए ये कदम उठाता देख, मुझे भी बहुत खुशी हो रही है.'


2). लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भी बधाई


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'अटल जी का जम्मू कश्मीर से एक विशेष स्नेह था. अटल जी इनसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत की बात को लेकर हम सबको आगे के काम के लिए दिशा-निर्देश देते रहे हैं. आज जम्मू कश्मीर इसी भावना को लेकर आगे बढ़ रहा है. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भी बधाई देता हूं. District Development Council के चुनाव ने एक नया अध्याय लिखा है. जम्मू कश्मीर के हर वोटर के चेहरे पर मुझे विकास के लिए, डेवलपमेंट के लिए एक उम्मीद नजर आई, उमंग नजर आई. जम्मू कश्मीर के हर वोटर की आंखों में मैंने अतीत को पीछे छोड़ते हुए, बेहतर भविष्य का विश्वास देखा.'



3). महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज का सपना पूरा


उन्होंने कहा कि 'इन चुनावों में जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत किया है. जम्मू-कश्मीर के प्रशासन और सुरक्षाबलों ने जिस प्रकार से चुनाव का संचालन किया और सभी दलों की तरफ से ये चुनाव बहुत ही परदर्शी हुए. ये जब मैं सुनता हूं तो मुझे बहुत गर्व होता है. जम्मू-कश्मीर में ये त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था एक प्रकार से महात्मा गांधी का ग्राम स्वराज का सपना पूरा किया है. देश में जो पंचायती राज व्यवस्था है उसने आज जम्मू-कश्मीर की धरती पर पूर्णता को प्राप्त किया है. जम्मू-कश्मीर में इन चुनावों ने ये भी दिखाया कि हमारे देश में लोकतंत्र कितना मजबूत है, लेकिन एक पक्ष और भी है, जिसकी तरफ मैं देश का ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं. पुडुचेरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पंचायत और म्यूनिसिपल इलेक्शन नहीं हो रहे.'


4). राजनीतिक दलों की कथनी और करनी में फर्क


प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए कहा कि 'आप हैरान होंगे, सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में ये आदेश दिया था, लेकिन वहां जो सरकार है, इस मामले को लगातार टाल रही है. पुडुचेरी में दशकों के इंतजार के बाद साल 2006 में Local Body Polls हुए थे. इन चुनावों में जो चुने गए उनका कार्यकाल साल 2011 में ही खत्म हो चुका है. कुछ राजनीतिक दलों की कथनी और करनी में कितना बड़ा फर्क है, लोकतंत्र के प्रति वो कितना गंभीर है इस बात से ही पता चलता है. कितने साल हो गए, पुडुचेरी में पंचायत चुनाव नहीं होने दिए जा रहे हैं.'



5). दलितों-पीड़ितों-शोषितों-वंचितों के कल्याण का लक्ष्य


पीएम मोदी ने कहा कि 'केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि गांव के विकास में, गांव के लोगों की भूमिका सबसे ज्यादा रहे. प्लानिंग से लेकर अमल और देखरेख तक पंचायती राज से जुड़े संस्थानों को ज्यादा ताकत दी जा रही है. गरीब से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए अब पंचायतों का दायित्व काफी बड़ा है. इसका लाभ जम्मू कश्मीर में भी दिख रहा है. जम्मू कश्मीर के गांव-गांव में बिजली पहुंची, यहां के गांव खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं. आज जम्मू-कश्मीर के लोगों का विकास हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. चाहे वो महिला सशक्तिकरण हो, युवाओं के लिए अवसर की बात हो, दलितों-पीड़ितों-शोषितों-वंचितों के कल्याण का लक्ष्य हो या फिर लोगों के संवैधानिक व बुनियादी अधिकार हों.'


6). जम्मू-कश्मीर में 10 लाख से ज्यादा शौचालय बनाए


उन्होंने कहा कि 'कोरोना के दौरान भी यहां जम्मू-कश्मीर में करीब 18 लाख सिलेंडर रिफिल कराए गए. स्वच्छ भारत अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर में 10 लाख से ज्यादा शौचालय बनाए गए, लेकिन इसका मकसद सिर्फ शौचालय बनाने तक सीमित नहीं, ये लोगों के स्वास्थ्य को सुधारने की भी कोशिश है. आज हम लोगों को ये विश्वास दिलाने में सफल हुए हैं कि परिवर्तन संभव है और परिवर्तन उनके चुने हुए प्रतिनिधि ला सकते हैं. जमीनी स्तर पर लोकतंत्र लाकर हम लोगों की आकांक्षाओं को अवसर दे रहे हैं.'



7). कोरोना के खिलाफ जम्मू कश्मीर में बेहतर काम


प्रधानमंत्री ने कोरोना के खिलाफ जम्मू कश्मीर में हुए काम की तारीफ करते हुए कहा कि 'बीते दो सालों में डेढ़ करोड़ से ज्यादा गरीबों ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाया है. इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी मुश्किल समय में बहुत राहत मिली है. यहां के करीब 1 लाख गरीब मरीजों का अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया गया है. जम्मू-कश्मीर में कोरोना को लेकर भी जिस तरह राज्य में काम हुआ है वो प्रशंसनीय है. मुझे बताया गया है कि 3,000 से ज्यादा डॉक्टर, 14,000 से ज्याद पैरामेडिकल स्टाफ, आशा कार्यकर्ता दिन रात जुटे रहे और अब भी जुटे हुए हैं.'


8). जानिए, कैसे बदल रहा है जम्मू-कश्मीर


पीएम मोदी (PM Modi) ने जम्मू कश्मीर में हो रहे विकास कार्य का जिक्र करते हुए बताया कि 'जम्मू कश्मीर में 7 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिल चुकी है. इनमें एमबीबीएस की सीटें दो गुनी से भी ज्यादा मिलने वाली है. जिन 15 नए नर्सिंग कॉलेजों को मंजूरी मिली है उनसे युवाओं को नए अवसर मिलेंगे. जम्मू और श्रीनगर डिवीजन में दोनों जगह दो कैंसर इंस्टीट्यूट भी बनाए जा रहे हैं. दो एम्स का काम भी तेजी से चल रहा है. नौजवानों को मेंडिकल और पैरामेडिकल एजुकेशन के लिए जम्मू-कश्मीर में ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें इसके लिए भी काम हो रहा है. रेलवे का पूरा जोर है कि अगले 2-3 साल में वैली रेलवे से कनेक्ट हो जाए. जम्मू और कश्मीर में लाइट से रेल ट्रांजिट मैट्रो को लेकर बात आगे बढ़ रही है. जम्मू में सेमी रिंग रोड का काम जल्द पूरा करने के प्रयास हो रहे हैं.'



9). हजारों लोगों को रोजगार और स्वरोजगार का मौका


जम्मू कश्मीर के लोगों को रोजगार मुहैया कराने पर पीएम ने बताया कि 'सेब के स्टोरेज के लिए सरकार जो सहायता कर रही है, उसमें भी किसानों को बहुत लाभ हुआ है. जम्मू-कश्मीर में नए किसान उत्पादक संघ का निर्माण हो, नए बनें इसके लिए भी लगातार प्रशासन प्रयास कर रहा है. नए कृषि सुधारों ने जम्मू में और घाटी में दोनों जगह फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के लिए भी नए अवसर बना दिए हैं. इससे हजारों लोगों को रोजगार और स्वरोजगार का मौका मिलने वाला है.' 


10). हजारों सरकारी नौकरियां नोटीफाई की जा रही


नरेंद्र मोदी ने बताया कि 'जम्मू-कश्मीर में जहां एक तरफ हजारों सरकारी नौकरियां नोटीफाई की जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ स्वरोजगार के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं. बैंकों के जरिए अब जम्मू-कश्मीर के नौजवान करोबारियों को आसानी से लोन मिलना शुरू हुआ है.'


आयुष्मान भारत पीएम जय सेहत योजना की शुरुआत हो गई है, प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजना की शुरुआत की. इससे जम्मू-कश्मीर की जनता को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का फायदा मिलेगा. जम्मू कश्मीर के हर परिवार को 5 लाख रुपये तक का कैशलेस बीमा मिलेगा. जम्मू कश्मीर के एक करोड़ 30 लाख लोगों को बीमा योजना से फायदा होगा.ृ



देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234