कोरोना काल में कैसे मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, गृह मंत्रालय के नये दिशा निर्देश
देश में इस समय कोरोना संक्रमण की वजह से हाहाकार मचा है. नये संक्रमितों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. इस बीच आने वाले समय में कई त्यौहार मनाए जाने हैं जिसमें स्वतंत्रता दिवस भी शामिल है.
नई दिल्ली: अगले महीने हिंदुस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. पहली बार ऐसा हुआ है कि स्वाधीनता दिवस मनाने के लिए गृह मंत्रालय को विशेष गाइडलाइंस जारी करनी पड़ी हो. देश में इस समय कोरोना महामारी का भीषण प्रकोप है. 12 लाख से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
15 अगस्त को सामूहिक कार्यक्रम न आयोजित किये जायें- गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को एडवाइजरी जारी की. ये राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों, सरकारी ऑफिसों और राज्यपालों को भेजी गई है. गृह मंत्रालय की एडवाइजरी में 15 अगस्त के मौके पर सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करने की सलाह दी गई.
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया जाए-स्वतंत्रता दिवस
गृह मंत्रालय ने अपने जारी दिशा निर्देश में कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मास्क लगाना, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा. स्वतंत्रता दिवस पर भीड़ इकट्ठा ना हो, इसका ख्याल होगा.
क्लिक करें- कानपुर किडनैपिंग-मर्डर केस में पुलिस का बड़ा खुलासा, दोस्तों ने ही रची थी साजिश
इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पहले से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना भी जरूरी होगा. उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक भीड़ इकट्टा होने से संक्रमण का खतरा भी है और देश इस समय वायरस से निर्णायक जंग लड़ रहा है.