Housing Sales: कीमतों में बढ़ोतरी और लक्जरी घरों की अधिक मांग के दम पर इस साल सात प्रमुख शहरों में आवास बिक्री सालाना आधार पर 38 प्रतिशत बढ़कर 4.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है. रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक ने यह बात कही. वर्ष 2022 में दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र), मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में 3,26,877 करोड़ रुपये के घर बिके थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनारॉक के अनुसार, 2023 के पहले नौ महीनों में प्राथमिक बाजार में बेची गई आवासीय संपत्तियों का मूल्य 3,48,776 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जो 2022 की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है. एनारॉक समूह के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, 'तथ्य यह है कि पहले नौ महीनों में आवास बिक्री मूल्य पूरे 2022 से अधिक रहा है जो इस वर्ष प्रीमियम लक्जरी घरों की बढ़ती मांग को दर्शाता है. इस वर्ष शीर्ष शहरों में औसत कीमतें आठ से 18 प्रतिशत के बीच बढ़ी हैं. इससे वार्षिक बिक्री मूल्यों में एक-एक खंड की तुलना चुनौतीपूर्ण हो गई है.'


उन्होंने कहा कि 2023 की जनवरी-मार्च तिमाही में शीर्ष सात शहरों में 1,12,976 करोड़ रुपये के घर बेचे गए. दूसरी तिमाही में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई और फिर तीसरी तिमाही में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. पुरी ने कहा, 'इन बाजारों में मौजूदा त्योहारी तिमाही में बिक्री मजबूत रही है और 2023 की अंतिम तिमाही में भी यह रुख जारी रेगा. इस प्रकार हमें उम्मीद है कि 2023 के अंत तक कुल आवास बिक्री मूल्य 4.5 लाख करोड़ रुपये को पार कर जाएगा.'


एनारॉक के अनुसार, जनवरी-सितंबर 2023 के दौरान शीर्ष सात शहरों में 3.49 लाख इकाइयां बेची गईं. इससे स्पष्ट है कि बिक्री आंकड़ा 2022 में 3.65 लाख इकाइयों के मुकाबले इस साल 4.5 लाख इकाइयों को पार करने को तैयार है.


ये भी पढ़ें- लोकसभा में घुसपैठियों का क्या था मकसद? पुलिस को दिए बयान में हुए बड़े खुलासे


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.