नई दिल्ली: कोरोना का संक्रमण पूरे देश में काफी तेजी से फैल रहा है और कोरोना के इस तेजी से फैलते संक्रमण की का सबसे असर देखने को मिल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत में पूरे महाराष्ट्र में हाल कितना खराब है, वो आंकड़ों से आपको बताते हैं.


दिल्ली में अबतक 66 पुलिसकर्मियों को कोरोना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक इंस्पेक्टर भी कोरोना संक्रमित निकले हैं. दिल्ली में 66 पुलिसकर्मी कोरोना से अबतक संक्रमित हैं, जबकि 16 इलाज से ठीक हो चुके हैं.


मुंबई की आर्थर रोड जेल 103 लोगों को कोरोना


देश के अलग-अलग जेलों से आते कोरोना संक्रमण के मामले अब और ज्यादा डरा रहे हैं पहले गुजरात और अब मुंबई की आर्थर रोड जेल 103 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. कुल 103 कोरोना संक्रमितों में से 77 कैदी हैं और 26 जेल का स्टाफ है. अब इन तमाम लोगों को क्वारंटीन करने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं.


गुजरात का अहमदाबाद भी बन रहा बड़ा हॉटस्पॉट


देश में कोरोना संक्रमण के लिहाज से गुजरात का अहमदाबाद भी बड़ा हॉटस्पॉट बन रहा है. यहां देश के 9 फीसदी कोरोना के केस हैं. अहमदाबाद नगर निगम के 48 में से 10 वार्ड रेड जोन हैं. शहर के 90 फीसदी केस इन्हीं 10 रेड ज़ोन इलाकों में हैं.


कोरोना के लिहाज से चेन्नई सबसे खतरनाक शहर


दक्षिण भारत का सबसे बड़ा मेट्रो शहर चेन्नई कोरोना के लिहाज है सबसे खतरनाक शहर बना हुआ है. चेन्नई में अकेले पूरे तमिलनाडु के 50% से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस हैं.


मध्यप्रदेश के इंदौर में भी कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. यहां पर कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने शिवराज सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. वहीं देश में कोरोना के कुल 56 हज़ार 342 मामले, कोरोना से मौत का आंकड़ा 1 हज़ार 886 हो गया है. जबकि 16 हज़ार 500 से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं और करीब 37 हज़ार 916 लोगों का इलाज़ जारी है.


इसे भी पढ़ें: ...तो क्या पाकिस्तान को निगल जाएगा 'ड्रैगन'? समझिए चीन का प्लान


देश में पिछले 1 हफ्ते में कोरोना संक्रमण के मामले जिस रफ्तार से बढ़े हैं. वो निश्चिंत तौर पर चिंता की बात है. आने वाले समय में कोरोना से जुड़ी सबसे बड़ी चुनौती हमारे सामने होगी और हमें इस चुनौती से पहले से भी ज्यादा ताकतवर औऱ अनुशासित होकर लड़ना होगा.


इसे भी पढ़ें: नाम बदलो या ठिकाना, तय है आतंकियों का जहन्नुम जाना! हाफिज सईद की नई साजिश



इसे भी पढ़ें: तीसरे विश्वयुद्ध की आहट, जानिए कैसे हो सकती है शुरुआत