नई दिल्ली. सहारनपुर के नेता इमरान मसूद एक बार कांग्रेस में लौटकर आ गए हैं. इमरान मसूद ने कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा था. फिर कुछ महीने बाद ही बहुजन समाज पार्टी में पहुंचे और निष्कासित भी हुए. अब इमरान मसूद फिर से कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं. पश्चिम यूपी की राजनीति में इमरान मसूद का अच्छा-खासा प्रभाव माना जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस में घर वापसी पर इमरान मसूद ने कहा है-इस वक्त के जो हालात हैं उनमें राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की जिसके बाद एक परिवर्तन का माहौल शुरू हुआ. उसके बाद जो माहौल बना उसमें केवल दो ध्रुवों पर देश की राजनीति घूमती नजर आती है.  विरोध की राजनीति कांग्रेस के ऊपर है.'



उन्होंने कहा- मैं पहले भी पार्टी मे रह चुका हूं. काम करने का अनुभव अच्छा रहा. दुर्भाग्य से करीब एक-डेढ़ साल मैं पार्टी से अलग रहा. मैं अब घर वापसी कर रहा हूं घर वापस आ रहा हूं.


विवादित टिप्पणी पर फंसे थे इमरान
करीब दस साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद विवादित टिप्पणी कर इमरान मसूद फंस गए थे. तब बीजेपी के पीएम उम्मीदवार पबे नरेंद्र मोदी की बोटी-बोटी करने की धमकी देने वाले सहारनपुर से कांग्रेसी उम्मीदवार इमरान मसूद की गिरफ्तारी तक हो गई थी.पेशी के बाद कोर्ट से बाहर आकर मसूद ने कहा  था'मोदी के खिलाफ बोलने के लिए मैं सौ बार भी जेल जाऊंगा, मोदी से कोई माफी नहीं मागूंगा. चुनाव भी लड़ूंगा.'


ये भी पढ़ें- चुनावी राज्य में बोले PM- आराम करें गहलोत, हम रखेंगे हर चीज का ध्यान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.