नई दिल्ली: 75वें स्वतंत्रता दिवस से ठीक दो दिन पहले, राष्ट्रीय राजधानी शनिवार को देशभक्ति के जोश में डूबी हुई थी और लोगों ने अपने घरों और प्रमुख इमारतों को तिरंगे की रोशनी से जगमगाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली की ये इमारतें जगमगा उठीं


जिन इमारतों को रोशन किया गया उनमें राष्ट्रपति भवन, संसद, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, एलआईसी बिल्डिंग आदि शामिल थे. तिरंगे की रोशनी में सराबोर सफदरजंग मकबरा देखने लायक था.



शहर भर के लोगों को अपने घरों और कारों के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज लगाते देखा जा सकता है. कुछ तो भारतीय ध्वज के तीन रंगों- केसरिया, सफेद और हरे रंग में भी पहने हुए थे.


पीएम मोदी ने जाहिर की अपनी खुशी


इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह पूरे भारत में 'हर घर तिरंगा' अभियान की अद्भुत प्रतिक्रिया से खुश और गौरवान्वित हैं.


प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'हर घर तिरंगा आंदोलन को मिली अद्भुत प्रतिक्रिया से बहुत खुश और गर्व महसूस कर रहा हूं. हम जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की रिकॉर्ड भागीदारी देख रहे हैं. यह आजादी का अमृत महोत्सव को चिन्हित करने का एक शानदार तरीका है.'



उन्होंने नागरिकों से 'हर घर तिरंगा' अभियान को समर्पित आधिकारिक वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें साझा करने का भी आग्रह किया.


इसे भी पढ़ें- आजादी के अमृत महोत्सव से हो रहा है ये बड़ा काम, सीएम योगी ने किया दावा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.