देश में सबसे पहले इस राज्य में फाइनल हुआ `विपक्षी गठबंधन` में सीट शेयरिंग फॉर्मूला? दिग्गज नेता का दावा
सुप्रिया सुले ने कहा कि सीट शेयरिंग पर फैसला नई दिल्ली में हुई बैठक के दौरान फाइनल हुआ. महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर विस्तृत जानकारी जल्द ही सामने आ सकती है.
मुंबई. महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर बातचीत फाइनल हो गई है. एमवीए के तीनों सदस्य दल देशभर में बने इंडिया गठबंधन का भी हिस्सा हैं. सीट शेयरिंग को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने सोमवार को कहा कि गठबंधन के सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दे दिया गया है और केवल औपचारिक घोषणा बाकी है.
क्या बोलीं सुप्रिया सुले
मीडिया से बातचीत में सुप्रिया सुले ने कहा कि सीट शेयरिंग पर फैसला नई दिल्ली में हुई बैठक के दौरान फाइनल हुआ. कांग्रेस-एनसीपी (एसपी)-शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं की बैठक में लिया गया. इसमें भाग लेने वाले नेताओं में उद्धव ठाकरे, शरद पवार, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे और उनकी संबंधित पार्टियों के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे.
ज्यादा विस्तार से नहीं दी जानकारी
सीट शेयरिंग फाइनल होने की जानकारी देने के बावजूद सुप्रिया सुले ने इसके बारे में ज्यादा विस्तार से नहीं बताया है. उन्होंने यह जरूर कहा कि लोकतंत्र, संविधान की रक्षा और देश के विकास के लिए सभी विपक्षी दल एक साथ आए हैं.वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) नेता प्रकाश अंबेडकर की भूमिका राष्ट्रीय विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के लिए महत्वपूर्ण होगी.
2019 के विधानसभा चुनाव के बाद बना था अप्रत्याशित गठबंधन
बता दें कि एमवीए गठबंधन साल 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य सरकार में आया था. एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना ने मिलकर महाराष्ट्र में सरकार चलाई थी. लेकिन बाद में शिवसेना में हुई टूट के कारण उद्धव ठाकरे सरकार चली गई थी. इसके बाद एनसीपी में भी टूट हुई है. अब 2024 का लोकसभा चुनाव विपक्षी गठबंधन के लिए बेहद अहम है.
यह भी पढ़िएः LPG Price: नए साल पर गैस सिलेंडर की कीमतों में मामूली कटौती, जानें क्या है नया रेट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.