India Vs China: 17 हजार फीट पर भारत की टैंक गर्जना, चीन की बढ़ेगी मुसीबत
हिंदुस्तान की सेना ने लद्दाख में 15 से 17 हजार की फीट की ऊंचाई पर टैंकों की तैनाती कर दी है. पूर्वी लद्दाख में रेजांग ला, रेचिन ला और मुखपरी पर टैंकों की तैनाती की गई है.
नई दिल्ली: हिंद की सेना लद्दाख में शौर्य के शिखर पर है. पहली बार 17000 फीट पर टैंक तैनात हुए हैं. इससे पहले कभी भी इतनी ऊंची पहाड़ी पर टैंकों की तैनात नहीं की गई थी. चीन भारत का टैंक पराक्रम देख रहा है. चीन के दुस्साहस का ये मुंहतोड़ जवाब है.
LAC पर अब टैंक वाली टक्कर !
गलवान से पैंगोंग तक चीन को भारतीय सेना के पराक्रम के दर्शन हो चुके हैं. और शौर्य के शिखर पर भारत की टैंक गर्जना से चीन के होश उड़ने वाले हैं. पूर्वी लद्दाख में भारत के शक्तिशाली टैंकों की तैनाती हो चुकी है जहां से पीपल्स लिबरेशन आर्मी उनके निशाने पर होगी.
चीन को चौंकाने वाली बड़े खबर ये है कि लद्दाख में भारतीय सेना ने 17000 फीट की ऊंचाई पर टैंक तैनात किए है. पूर्वी लद्दाख के रेजांग ला, रेचिन ला और मुखपरी की पहाड़ियों पर इन टैंकों की तैनाती की गई है. भारतीय सेना के इतिहास में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर इससे पहले कभी टैंकों की तैनाती नहीं की गई थी. 71 साल पहले लद्दाख में 11553 फीट की ऊंचाई पर टैंक तैनात किए गए थे. वर्ष 1948 में तत्कालीन मेजर जनरल थिमैया ने ज़ोजिला पर टैंकों की तैनात की थी.
सर्दियों में चीन के सैनिकों की लगेगी लंका!
भारतीय सेना सर्दियों में चीन के सैनिकों से निपटने के लिए टैंकों के साथ तैयार है. अगर इसके बाद भी चीन ने सीमा पर कोई दुस्साहस किया तो भारतीय सेना के यही टैंक माइनस 40 डिग्री के तापमान में चीन का सर्दी वाला घमंड चूर-चूर कर देंगे.
रेजांग ला, रेचिन ला और मुखपरी की पहाड़ियों पर भारतीय सेना का नियंत्रण है. इस इलाके को टैंकों के लिहाज से दुनिया का सबसे ऊंचा युद्ध क्षेत्र कहा जाता है.
बॉर्डर पर बीएमपी-2 कॉम्बैट व्हीक
भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में चुमार और डेमचोक का इलाके में 14 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर भी आर्मर्ड रेजीमेंट के टी-90 और टी-72 टैंकों की तैनाती की है. इनके अलावा बीएमपी-2 कॉम्बैट व्हीकल भी बॉर्डर पर भेजे गए हैं. टी-90 भीष्म टैंक और टी-72 टैंक माइनस 40 डिग्री के तापमान में भी ऑपरेट कर सकते हैं.
सर्दियों के मौसम में चीन से निपटने के लिए LAC पर भारतीय सेना फौलादी इरादों के साथ डटी है. अगर चीन की सेना ने कोई भी चालबाजी की तो भारतीय सेना के पराक्रमी टैंक उसके गुरूर को चकनाचूर कर देंगे.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234