श्रीनगर: मोदी सरकार (Modi Sarkar) ने जब से जम्मू कश्मीर को Article 370 की बेड़ियों से आजाद किया है तब से पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठन बौखला गए हैं. गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार घाटी को आतंक मुक्त कर रही है. पुलवामा जिले में सेना के जवानों ने करीब 52 किलो भयानक विस्फोटक बरामद किया है जिससे आतंकी बड़ा धमाका करना चाहते थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलवामा हमले जैसी साजिश नाकाम


भारतीय सेना (Indian Army) ने अपनी सूझ-बूझ से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की साजिश को नाकाम कर दिया और पुलवामा जैसे हमले को रोक लिया. जम्‍मू-कश्‍मीर हाईवे के पास से 52 किलोग्राम विस्‍फोटक बरामद किया गया है. सेना की ओर से जारी किए बयान के मुताबिक घाटी के करेवा (Karewa) में गुरुवार की सुबह 8 बजे एक ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया गया था.


क्लिक करें- Terror plan: भारत के खिलाफ बड़ी साजिश बनाने में जुटे हैं पाकिस्तान बैठे आतंकवादी


52 किलो विस्फोटक सामग्री जब्त


आपको बता दें कि ऑपरेशन की टीम ने एक सिनटेक्स टैंक का खुलासा किया जो आतंकियों द्वारा खोदा गया था. इस टैंक से सेना ने कुल 52 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की. इस टंक में 125 ग्राम के साथ विस्फोटक के 416 पैकेट थे. आतंकी इस विस्फोटक सामग्री से पुलवामा जैसे हमले को अंजाम देने का फिराक में थे लेकिन सेना ने बड़े हादसे को टाल दिया.


14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले को दोहराने की साजिश


उल्लेखनीय है कि सर्च ऑपरेशन में एक अन्य ऐसा भी टैंक मिला जिसमें करीब 50 डेटोनेटर्स थे. जिस स्थान पर विस्फोटक पाए गए, वह हाईवे और 2019 पुलवामा हमले स्थल से 9 किलोमीटर की दूरी पर हैं. गौरतलब है कि पिछले साल पिछले साल 14 फरवरी आतंकियों ने जवानों के काफिले पर आत्मघाती विस्फोटक हमला किया था जिसमें हमारे 40 सुरक्षाबल शहीद हुए थे.