नई दिल्ली: G20 Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों G20 समिट के लिए ब्राजील गए हैं. इस दौरान पीएम की मुलाकात इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से हुई. समिट में पीएम मोदी और मेलोनी के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई. वहीं दोनों ने 'X'पर इसकी तस्वीरें भी साझा की है. तस्वीर में दोनों देशों के पीएम मुस्कुराते और एकदूसरे के साथ हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इटली की पीएम ने शेयर की तस्वीरें 
इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी की ओर से शेयर की गई तस्वीर में दोनों नेता बेहद गर्मजोशी के साथ एकदूसरे से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में इटली की पीएम ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर हमेशा बेहद खुशी होती है.



उन्होंने विश्व में भारत के बढ़ते प्रभाव और भारत-इटली के बीच रणनीतिक साझेदारी की भी जमकर तारीफ की. 


पीएम मेलोनी ने क्या कहा? 
मेलोनी ने अपने पोस्ट में लिखा,' भारत के प्रधानमंत्री से मिलकर हमेशा बेहद खुशी होती है. हमारे बीच हुई बातचीत भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने की हमारी साझा प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करता है. हमने व्यापार और निवेश, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, नई और उभरती प्रौद्योगिकियां, स्वच्छ ऊर्जा, अंतरिक्ष, रक्षा, संपर्क जैसे प्रमुख क्षेत्रों में एक संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-29 की घोषणा की है. हमने दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं और नागरिकों के लाभ के लिए और लोकतंत्र, कानून के शासन और सतत विकास के साझा मूल्यों के समर्थन में द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा करने के लिए सहयोग जारी रखने की इच्छा व्यक्त की है.' 


पीएम मोदी ने भी शेयर की फोटो
पीएम मोदी ने भी 'X' पर मेलोनी के साथ तस्वीरें शेयर की. इस पोस्ट में पीएम ने लिखा, ' रियो डी जनेरियो G20 समिट के मौके पर प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मिलकर बेहद खुशी हुई.' 



पीएम ने आगे कहा, ' हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और टेक्नोलॉजी में संबंधों को और मजबूत बनाने पर केंद्रित रही. हमने संस्कृति, शिक्षा और ऐसे ही दूसरे क्षेत्रों में सहयोग को कैसे बढ़ाया जाए, इस बारे में भी बात की. भारत-इटली दोस्ती एक बेहतर दुनिया बनाने में बड़ा योगदान दे सकती है.' 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.