नई दिल्ली. शांति का समर्थक है भारत लेकिन बहुत अच्छी बात ये है कि भारत के दोनो घटिया पड़ौसियों को पता है कि भारत से टकराव करके उसे गुस्सा दिलाना खतरनाक भी सिद्ध हो सकता है. अब चीन द्वारा पैदा किये गय  सैन्य-गतिरोध के समानांतर जहां एक तरफ चीनी सेना युद्धाभ्यास करती दिख रही है, दूसरी तरफ पाकिस्तान के हवाई फौजी भी युद्धाभ्यास में लग गये हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


 


हाई मार्क है नाम पाकिस्तानी युद्धाभ्यास का


जो जानकारी मिली है उससे पता चला है कि पाकिस्तानी वायुसेना भी कर रही है युद्धाभ्यास. पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने इस युद्धाभ्यास को ‘हाई मार्क’ नाम दिया है. हाई मार्क से जो भी पाकिस्तान की जाहिर करने की नीयत हो, भारत न उसके प्रति चिन्तित है न ही लापरवाह है. भारत की इस युद्धाभ्यास पर लगातार नजर बनी हुई है.


लड़ाकू विमानों से चल रहा है युद्धाभ्यास  


पाकिस्तान का युद्धाभ्यास हाई मार्क हो या न हो, नाम इसका हाई मार्क ही रखा गया है जो कि भारत की   कड़ी नज़र की जद में है. पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों को लेकर किया जा रहा यह युद्धाभ्यास पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में चल रहा है. साथ ही पाकिस्तानी वायुसेना इस हवाई युद्धाभ्यास को लेकर नोटिस टू एयरमैन जारी करना नहीं भूली है. 



 


भारत की निगाहों के साये में है ये युद्धाभ्यास


भारतीय वायुसेना की इस युद्धाभ्यास पर शुरू से नजर बनी हुई है.  पाकिस्तान सीमा पार होने वाली हर गतिविधि पर भारत लगातार सतर्क है. भारत इसे गंभीरता से ले रहा है क्योंकि पाकिस्तानी लड़ाकू विमान रात्रिकालीन उड़ान का युद्धाभ्यास भी कर रहे हैं. इस हवाई अभ्यास में पाकिस्तान के चीनी जेएफ-17, एफ-16 एस और मिराज -3एस आदि जहाज सम्मिलित हैं.


ये भी पढ़ें. करोड़ों का लूटा हुआ खजाना भारत आया