फ्लाइट उड़ने से पहले यात्री ने कबूली कोरोना संक्रमित होने की बात, जानिए आगे क्या हुआ
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पुणे जाने वाली फ्लाइट के एक यात्री ने उड़ान भरने से पहले स्वयं कोरोना संक्रमित होने की जानकरी दी.
नई दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डे से पुणे जाने वाली फ्लाइट में गुरूवार को एक अजीब वाकया घटित हुआ. फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले ही एक यात्री ने फ्लाइट के क्रू को जानकारी दी कि वह कोरोना पॉजिटिव है. इसके बाद फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई.
क्या था मामला
इंडिगो दिल्ली-पुणे की फ्लाइट में गुरूवार को एक यात्री कोरोना संक्रमित पाया गया. दिल्ली से पुणे जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E 286 में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब यात्री ने फ्लाइट के क्रू को खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी.
यात्री के अनुसार, उसके फ्लाइट में बैठ जाने के बाद उसके मोबाइल पर उसकी कोरोना रिपोर्ट आई, जिसमें उसे कोरोना पॉजिटिव बताया गया. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही यात्री ने सबसे पहले इसकी जानकारी फ्लाइट के क्रू को दी.
यह भी पढ़िए: International women's Day : मधुबनी की दुलारी, ऐसे बनी देश की प्यारी
टेक ऑफ में हुई देरी
इंडिगो फ्लाइट में यात्री के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उस प्लेन को टेक ऑफ करने से रोक दिया गया और यात्री को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
यात्री ने फ्लाइट में बैठने से कुछ घंटे पहले ही अपना RT-PCR टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट फ्लाइट में बैठने के बाद आई.
क्रू को यात्री के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद प्लेन को वापस डीबोर्डिंग स्थान पर ले जाया गया और संक्रमित यात्री को वहीं पर उतार दिया गया.
फ्लाइट का हुआ सैनिटाइजेशन
कोरोना संक्रमित यात्री को दिल्ली एयरपोर्ट पर ही उतार देने के बाद पूरे विमान को सैनिटाइज किया गया.
विमान ने सैनिटाइजेशन हो जाने के बाद ही पुणे के लिए उड़ान भरी.
यह भी पढ़िए: International Women's Day: छोटी-छोटी बिंदियों से भूरी बाई ने भरे जीवन में सफलता के रंग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.