PM Modi 74th Birthday:  इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए द्विपक्षीय संबंधों के भविष्य के लिए आशा व्यक्त की. X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मुझे पूरा विश्वास है कि हम इटली और भारत के बीच अपनी मित्रता और सहयोग को मजबूत करते रहेंगे, ताकि हम वैश्विक चुनौतियों का मिलकर सामना कर सकें.'



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच, राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य और लंबी आयु प्रदान करें.'


छोटे से कस्बे से दिल्ली तक का सफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 74 वर्ष के हो गए, जिससे उनकी दशकों की सार्वजनिक सेवा में एक और वर्ष जुड़ गया. नरेंद्र दामोदरदास मोदी, जिनका जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के मेहसाणा नामक छोटे से कस्बे में हुआ था, वह एक साधारण परिवार से निकलकर भारत के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक नेताओं में से एक बन गए हैं.


2001 से 2014 तक लगातार तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करते हुए, मोदी का कार्यकाल महत्वपूर्ण आर्थिक विकास और शासन सुधारों द्वारा चिह्नित किया गया था. 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बनने पर उनका नेतृत्व प्रक्षेपवक्र राष्ट्रीय मंच पर जारी रहा और वे वर्तमान में अपने तीसरे कार्यकाल में हैं.


ये भी पढे़ं- Atishi Net Worth: दिल्ली की नई सीएम आतिशी और केजरीवाल की संपत्ति में अंतर कितना है? देखें- कौन ज्यादा मालदार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.