ITBP के स्थापना दिवस पर हिमवीरों को सलाम! शहीदों के सम्मान में सरकार ने उठाए ये कदम
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने ओडिशा के खोरधा में 63वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जवानों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया. उन्होंने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की सीमा सुरक्षित है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल भारत-चीन सीमा को सुरक्षित रखने में सफल और सक्षम बल है.
नई दिल्लीः भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने ओडिशा के खोरधा में 63वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जवानों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया. उन्होंने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की सीमा सुरक्षित है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल भारत-चीन सीमा को सुरक्षित रखने में सफल और सक्षम बल है.
सरकार ने उठाए हैं प्रभावी कदमः नित्यानंद राय
उन्होंने ITBP के 63वें स्थापना दिवस परेड के अवसर पर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर वीर जवानों को नमन किया. उन्होंने कहा कि विषम हिमालयी परिस्थितियों में उनका साहस, समर्पण और बलिदान राष्ट्र के प्रति अद्वितीय समर्पण की मिसाल है, जो सदैव प्रेरणा स्रोत रहेगा. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में सरकार ने सुरक्षा बलों को उन्नत तकनीक, बेहतर आवास, और परिवारों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं.
'माइनस 45 डिग्री में भी सुरक्षा में तैनात रहते हैं जवान'
उन्होंने कहा कि माइनस 45 डिग्री तापमान में भी भारत-चीन सीमा की ITBP सुरक्षा पूर्वक निगरानी करती है. आपदाओं के समय राहत कार्य, साहसिक खेलों में उपलब्धियां और माउंट कामेट व माउंट अबीगामिन के सफल आरोहण ITBP हिमवीरों की वीरता का प्रतीक हैं. ITBP ने शहीदों और उनके परिवारों को सम्मान देने के लिए 164 सड़कों व वाटिकाओं को उनके नाम पर नामित किया है. यह उनके बलिदान को सदैव जीवित रखने का प्रेरणादायक प्रयास है.
उन्होंने कहा कि शून्य से 45 डिग्री नीचे के तापमान में हिमालय की सीमाओं पर आपका साहस , धैर्य और समर्पण देश के लिए गर्व का विषय है. ITBP को आधुनिक हथियारों, उपकरणों और सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, ताकि हमारे हिमवीर अपने कर्तव्यों को और प्रभावी ढंग से निभा सकें.
बता दें कि एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि लगभग 90 हजार कर्मियों वाला मजबूत, पर्वतीय युद्ध-प्रशिक्षित अर्धसैनिक बल 24 अक्टूबर को अपना वार्षिक स्थापना दिवस मनाता है, लेकिन विभिन्न कारणों से औपचारिक कार्यक्रम में दो महीने से अधिक की देरी होती रही.
वहीं आईटीबीपी के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा ने ने कहा कि बल ने एक 'अग्रेषण योजना' तैयार की है और इसके हिस्से के रूप में, भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ कुल 56 आईटीबीपी सीमा चौकियों को मोर्चे के 'करीब' लाया जा रहा है.
यह भी पढ़िएः दिल्ली में विधानसभा चुनाव बुधवार को क्यों होंगे? CEC राजीव कुमार ने समझाया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.