जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के 5 जवानों की मौत, कई घायल...रास्ता भटकने से वाहन खाई में गिरा
Jammu and Kashmir accident news: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के जवानों को ले जा रहा एक वाहन नियंत्रण खोकर 350 फुट गहरी खाई में गिर गया, जिससे पांच जवान मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.
Poonch Army Vehicle Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को मेंढर के बलनोई इलाके में सेना का एक वाहन रास्ता भटककर खाई में गिर गया. इस हादसे में पांच सैनिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
यह दुर्घटना उस समय हुई जब 11 मद्रास लाइट इन्फैंट्री (11 MLI) का वाहन नीलम मुख्यालय से बलनोई घोड़ा पोस्ट की ओर जा रहा था. रिपोर्ट के अनुसार, वाहन अपने गंतव्य के पास लगभग 350 फीट गहरी खाई में गिर गया.
सूचना मिलने पर 11 MLI की त्वरित प्रतिक्रिया टीम बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंची. घायल कर्मियों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई, तथा उन्हें उन्नत उपचार के लिए निकालने के प्रयास जारी हैं.
व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने X पर एक पोस्ट में कहा, '#पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान एक वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर #व्हाइटनाइट कॉर्प्स के सभी रैंक अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों को चिकित्सा देखभाल मिल रही है.'
पिछले महीने भी हुई घटना
पिछले महीने हुई इसी तरह की एक दुर्घटना में, जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से एक सेना कर्मी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. कालाकोट के बडोग गांव के पास 4 नवंबर को हुई इस दुर्घटना में नायक बद्री लाल और सिपाही जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
हालांकि, लाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 2 नवंबर को भी, जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में एक पहाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से एक महिला और उसके 10 महीने के बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.