जम्मू-कश्मीर: उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने मार गिराए 2 आतंकी
URI Sector Encounter: उरी के गोहालन इलाके में भारतीय सेना और संयुक्त सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. इलाके में अभी भी सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है.
URI Sector Encounter: उत्तरी कश्मीर से एक बड़ी खबर मिली है कि सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. बारामूला जिले के उरी के गोहालन इलाके में भारतीय सेना और संयुक्त सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इलाके में अभी भी सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है.
बताया गया कि सुरक्षाबलों ने उरी सेक्टर में LOC के निकट दो आतंकवादी को मारा है.
पिछले दिनों हुए कई आतंकी हमले
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादी हमला हुआ. सुरक्षा बलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हुई. डोडा में भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर चत्तरगल्ला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त चौकी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी.
इससे पहले कठुआ में आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी. वहीं, रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी जिसमें नौ यात्री मारे गए थे और 42 घायल हो गए थे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.