Jammu-Kashmir: कर्फ्यू के बीच डोडा के भद्रवाह में पत्थरबाजी, इंटरनेट सेवा बंद
डोडा के भद्रवाह में कर्फ्यू के बीच पत्थरबाजी हुई, यहां भीड़ ने पथराव किया. इस दौरान पुलिस ने आंसूगैस का इस्तेमाल किया और हालात संभालने के लिए सेना भी बुलाई गई. बिगड़ते हालात को देखते हुए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. बता दें, डोडा के भद्रवाह में मस्जिद से मौलवी की भड़काऊ तकरीर के बाद तनाव का माहैल है.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के डोडा के भद्रवाह में पत्थरबाजी हुई है. यहां कल मस्जिद से एक मौलाना की भड़काऊ तकरीर के बाद से ही हालात तनावपूर्ण हैं. जिसके बाद से यहां कर्फ्यू भी लगा हुआ है, लेकिन आज फिर यहां पत्थरबाजी की गई है. दरअसल, जम्मू के डोडा में एक मौलवी की भड़काऊ तकरीर और सोशल मीडिया पर एक यूवक के पोस्ट शेयर करने के बाद वहां तनाव बढ़ गया है.
डोडा जिले के भद्रवाह में तनाव बढ़ा
भद्रवाह में प्रदर्शन का दूसरा दिन है. प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की. जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह में नुपूर शर्मा के विवादित बयान पर एक मौलवी की भड़काऊ तकरीर और एक युवक की सोशल मीडिया पोस्ट से उठे विवाद के बाद तनाव बढ़ गया है.
भद्रवाह में फिलहाल कर्फ्यू लगाया दिया गया है और हालात संभालने के लिये सेना बुलाई गई. पुलिस ने कहा है कि कथित भड़काऊ भाषण से तनाव बढ़ा है. कथित भड़काऊ भाषण पर केस दर्ज कर लिया गया है. बता दें, भद्रवाह समेत कई इलाकों में इंटरनेट बंद है. भद्रवाह समेत कई इलाकों में धारा 144 लागू की गई.
नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर विवाद
नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर विवाद अब जम्मू-कश्मीर पहुंच गया है. विवादित बयान और एक युवक की सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह में दो समुदाय के लोग आमने-सामने दिख रहे हैं. पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम इलाके में एक मस्जिद से कथित भड़काऊ भाषण देने के बाद तनाव फैल गया.
देर रात तक दोनों समुदाय के लोग सड़कों पर डटे रहे. पुलिस ने कथित भड़काऊ भाषणों को लेकर केस दर्ज कर लिया है. पूरी चिनाब वैली डोडा, किश्तवाड़और रामबन में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. धारा 144 भी लगाई गई है और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है.
मस्जिद के सामने इकट्ठा हुए लोग
विवादित बयान और सोशल मीडिया पोस्ट पर विरोध जताने के लिये गुरुवार को भद्रवाह मस्जिद के सामने बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हुए. उन्होंने जमकर नारेबाज़ी की और कड़ी कार्रवाई की मांग भी की.
कथित तौर पर भड़काऊ बयानबाज़ी की जानकारी मिलने के बाद दूसरे समुदाय से जुड़े लोग भी भड़क गए और तनाव का माहौल पैदा हो गया. पुलिस के मुताबिक हालात अभी काबू में हैं और माहौल बिगाड़ने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शांति बनाए रखने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें- जुमे की नमाज़ के बाद दिल्ली जामा मस्जिद पर प्रदर्शन, नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.