रांची: देश में नक्सल प्रभावित इलाके सिकुड़ रहे हैं. लातेहार एवं गढ़वा जिले में स्थित बूढ़ा पहाड़ को लगभग 32 वर्षों बाद एक बार फिर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कब्जे से मुक्त करा लिया है. यह इलाका झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर स्थित है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
झारखंड पुलिस के महानिदेशक नीरज सिन्हा रविवार को लातेहार और गढ़वा जिलों में फैले बूढ़ा पहाड़ की चोटी पर पहुंचे. इस तरह यह 32 वर्षों बाद नक्सलियों से पूरी तरह मुक्त हुआ और सुरक्षा बलों के कब्जे में आया. नीरज सिन्हा ने बूढ़ा पहाड़ के ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अब उन्हें कभी दोबारा नक्सलियों के आतंक के साये में नहीं रहना होगा. साथ ही उन्होंने क्षेत्र में नक्सलियों के सफाये के लिए लंबे समय तक चले ‘ऑपरेशन ऑक्टोपस’ में शामिल सुरक्षा बलों को सम्मानित किया. 


बलों के शिविर पर एमआई हेलीकॉप्टर उतारे गये
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता अमोल विष्णुकांत होमकर ने बताया कि नक्सलियों के पूरी तरह सफाये के बाद पहली बार शुक्रवार को बूढ़ा पहाड़ पर सुरक्षा बलों के शिविर पर एमआई हेलीकॉप्टर उतारे गये. बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त कराने के बाद उसकी चोटी पर सुरक्षा बलों का शिविर स्थापित कर लिया गया है. अब वहां जवानों को रसद और दूसरे सामान की आपूर्ति हेलीकॉप्टर और दूसरे साधनों से की जायेगी. सिन्हा ने कहा कि अब सुरक्षा बलों की सहायता से क्षेत्र में आम लोगों के लिए सड़कें, अस्पताल एवं अन्य आवश्यक मूलभूत संरचनाएं निर्मित की जायेंगी. 

MMS Leak Case: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जिसने अश्लील वीडियो किया वायरल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.